कोटपूतली में गरजे किरोड़ी मीणा, कहा- गहलोत सरकार ने किए केवल वादे, हकीकत सबके सामने

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:38 PM IST

Kirori Lal Meena target Gehlot government

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य (Kirori Lal Meena target Gehlot government) की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार केवल वादे और घोषणाएं करती है, लेकिन असल हकीकत सबके सामने है. पेपर लीक हो रहे हैं. अपराध के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी सरकार बचानी है.

किरोड़ी लाल ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना...

जयपुर. जिले की कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में (Kirori Lal Meena target Gehlot government) भाजपा की ओर से आयोजित जन आक्रोश महासभा में सोमवार को लोगों की भीड़ देखते बनी. हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, इस जनसभा को पार्टी के फायर ब्रांड नेता व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सांसद ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन राज्य की जनता को भ्रष्टाचार, धोखा और झूठ के अलावा कुछ और नसीब नहीं हुआ.

मीणा ने आगे कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे नियंत्रित करने की स्थिति में नहीं है. इस दौरान सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए मीणा ने कहा कि सीएम साहब ने अपनी सरकार बचाने के लिए (Kirori Lal Meena roared in Kotputli) नेताओं को छूट दे रखी है, जिसका नतीजा हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं, उसे ये सरकार इसलिए नहीं रोक पा रही है, क्योंकि इस प्रकरण में पार्टी के कई नेता शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं - गहलोत से रंधावा की सचिन को लेकर 2 घण्टे चर्चा, पायलट किसान सम्मेलन से करेंगे राजनीतिक यात्रा की शुरुआत

वहीं, रही बात कानून व्यवस्था की तो आए दिन लूट, हत्या, बेटियों के साथ अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो यह साबित करते हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम (Kirori Lal Meena targeted Gehlot government) की कोई चीज है ही नहीं. इस सरकार से सभी परेशान हैं, जनता विकास की बाट जोह रही है तो कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर हमले में मशगूल हैं. गहलोत और पायलट के बीच जारी जंग तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

वहीं, कोटपूतली में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का क्रेज देखते बना. सभा में उनकी एक झलक पाने को लोग आपस में भीड़ गए. इस दौरान मंच पर सांसद के साथ जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर और जिला प्रमुख रमा देवी भी मौजूद रहीं. जिन्होंने प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे अपराध और गहलोत सरकार की नाकामियों पर जमकर धावा बोला. साथ ही 23 में इस सरकार को राज्य की सत्ता से हटाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.