हेरिटेज निगम का पार्षद, प्रवर्तन शाखा का उपनिरीक्षक और कांस्टेबल 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

हेरिटेज निगम का पार्षद, प्रवर्तन शाखा का उपनिरीक्षक और कांस्टेबल 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
ACB Action in Jaipur, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम के एक पार्षद, प्रवर्तन शाखा के एसआई और एक कांस्टेबल को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें तलाशी लेने में जुटी हैं.
जयपुर. राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम के पार्षद, प्रवर्तन शाखा के उपनिरीक्षक (एसआई) और एक कांस्टेबल को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें तलाशी लेने में जुटी हैं.
1 लाख की मांग कर रहे थे : एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके निर्माणाधीन मकान का काम निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में वार्ड 33 का पार्षद उमेश शर्मा, प्रवर्तन शाखा का एसआई अनिल सिंह और कांस्टेबल भवानी सिंह एक लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं. इस पर पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को सीआई सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने कांस्टेबल भवानी सिंह को परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही प्रवर्तन शाखा के एसआई अनिल सिंह और पार्षद उमेश शर्मा को इस मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
