Rajasthan Assembly Session : विधानसभा का 8वां सत्र आज से, बने हंगामे के आसार, जानें कैसे होगी शुरुआत

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 9:43 AM IST

Rajasthan Budget 2023

राजस्थान विधानसभा का 8वां सत्र आज से शुरू होने जा (Rajasthan Budget 2023) रहा है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ होगी.

जयपुर. विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. मौजूदा गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ होगी. इस बार बजट सत्र को दो चरणों में चलने की संभावना है. पहला चरण बजट से पहले होगा, जिसमें पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण और उस पर पक्ष-विपक्ष की ओर से चर्चा होगी. अभिभाषण पर चर्चा के बाद कुछ दिन के लिए विधानसभा की बैठक स्थगित की जाएगी. इसके बाद 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है उसी दिन फिर से विधानसभा की बैठकें शुरू होगी.

विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट होने के कारण यह सत्र खासा रोचक और हंगामेदार रहने के आसार हैं. भाजपा ने सरकार को घेरने के लिए पेपर लीक और कानून-व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी तैयारी कर रखी है तो वहीं निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने जिस तरह से विशेषाधिकार हनन का मामला विधानसभा में पेश किया है, उससे विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी सदन में हंगामा होने के आसार बने हैं.

युवा और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट: उधर, सरकार ने भी जवाब देने के लिए अपने मंत्रियों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट इस बार किसानों के साथ ही युवाओं पर केंद्रित रहेगा. वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष की तरफ से बहस होगी और मुख्यमंत्री अभिभाषण पर चर्चा के बाद अपना जवाब सदन में रखेंगे. तकरीबन 4 से 5 दिन तक होने वाली इस कार्यवाही के बाद 8 फरवरी को सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की जा सकती है. छोटे अंतराल के बाद विधानसभा का सत्र जब फिर से शुरू होगा तो 8 फरवरी को सीएम अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट सदन में पेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023 : 8 फरवरी को आएगा बजट, इस पर रहेगा फोकस

कार्य सूची: राजस्थान विधानसभा में आज सबसे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की जाएगी. इसके बाद विधानसभा में उपचुनाव में जीतकर विधानसभा में पहुंचे विधायक शपथ लेंगे. जिनमें नगराज मीणा और अनिल शर्मा शामिल हैं. इसके बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन पर रखेंगे और विधानसभा के प्रमुख सचिव पिछले सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की अनुमति मिल चुकी है.

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पिछले सत्र से अब तक दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों और बड़ी घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इनमें पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार और जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

राइट टू हेल्थ समेत 8 विधेयक आ सकते हैं विधानसभा में: विधानसभा में सरकार तकरीबन आठ विधेयक ला सकती है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण तो बजट सत्र का अनिवार्य हिस्सा यानी वित्त विधेयक रहेगा. इसके साथ ही विनियोग विधेयक भी लाया जाएगा. सरकार राइट टू हैल्थ बिल यानी स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए भी कानून बनाने की तैयारी कर रही है. इस बिल को पिछले सत्र में प्रवर समिति को सौंपा गया था. यह बिल भी इसी सत्र में लाया जा सकता है.

पिछले दिनों सरकार के चिंतन शिविर में आवास सहकारी समितियों से जुड़ा मुद्दा भी उठा था. ऐसे में सरकार इस पर भी कोई संशोधन विधेयक ला सकती है. लोक सेवाओं की गारंटी से जुड़े संशोधन विधेयक आना संभावित बताया जा रहा है. इसके साथ कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण और भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से रोकने के लिए सख्त कानून बनाते हुए सरकार संशोधन विधेयक ला सकती है.

सरकार को घेरने की रणनीति: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रहे हैं. आज से शुरू होने वाले बजट सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. वहीं, चार साल की पेंडेंसी को लेकर पहले से ही विपक्ष गहलोत सरकार पर हमलावर है. वहीं, इस सत्र के दौरान भाजपा विधायक दल सरकार को घेरने के लिए पेपर लीक प्रकरण, किसानों की बिजली, खाद समस्या, कानून-व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों को उठाएगी. जिसको लेकर विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें मुद्दों पर एक रूपता बनेगी. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि पेपर लीक, किसानों की बिजली, खाद समस्या, कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर पार्टी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.

Last Updated :Jan 23, 2023, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.