ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:02 PM IST

4 accused of theft arrested in Jaipur, 2 bikes recovered from them

जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान से चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (4 thieves arrested in Jaipur) है. आरोपियों से वारदात में काम ली दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरियां करते थे.

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोमवार को चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (4 accused of theft arrested in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम गुर्जर, सत्येंद्र सिंह जादौन और अंकित पारीक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और वारदात के उपयोग में ली गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पीड़ित महेंद्र सोनी ने 29 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुरलीपुरा इलाके में ज्वेलर्स की दुकान है, जिसे 29 दिसंबर को बंद करके घर पर गया था. अगले दिन सुबह देखा तो शटर टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर सोने के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक कांटा समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: 1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महेंद्र शर्मा और सत्येंद्र सिंह यादव ने मुरलीपुरा इलाके में किराए का मकान ले रखा था. वारदात करने के लिए अपने साथी घनश्याम सिंह और अंकित पारीक से संपर्क करके रात्रि के समय ज्वेलर्स की दुकान पर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने इससे पहले भी करीब 10 दिन पहले मुरलीपुरा इलाके में चौहान ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.

पढ़ें: नगीनों की गद्दी पर हुई चोरी का खुलासा...6 गिरफ्तार, 1 करोड़ के जेवरात बरामद

आरोपी नशा करने का आदी है. नशे की लत के शौक को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी चोरी और अन्य नकबजनी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और वारदात के उपयोग में ली गई दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.