New PG seats for Rajasthan: 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों को केन्द्र की स्वीकृति

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:49 PM IST

162 New PG seats for Rajasthan Medical colleges approved

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान के 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों की स्वीकृति दी है. इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने 193 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया है.

जयपुर. राजस्थान के 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों को केन्द्र की स्वीकृति मिल गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पाली के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पीजी की 156 सीटें स्वीकृत की गई है. प्रदेश में पहली बार राजमेस के तहत संचालित किसी भी कॉलेज में पीजी सीटों की स्वीकृति मिली है. वहीं अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई है.

आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के क्रम में अब तक 12 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा चुके हैं और 5 नये मेडिकल कॉलेज तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए मेडिकल कॉलेजों का संचालन पूर्ण क्षमता और बेहतर प्रबंधन के साथ किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि पीजी सीटों के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने तत्काल मंजूरी दी.

पढ़ें: राजस्थान: पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स को बनाया मुर्गा, एक बेहोश...48 मेडिकोज निलंबित

भारत सरकार की ओर से पाली के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पीजी की 156 सीटें स्वीकृत की गई है. वहीं अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीजी की सीटें बढ़ने से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने 193 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया है.

पढ़ें: खंडहर हो गए मेडिकल कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल, 14 करोड़ में बनी थी बिल्डिंग

वहीं चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने बताया कि पाली मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, डरमेटोलॉजी, साइकेट्री, ऑफथैल्मोलॉजी, ईएनटी और रेस्पिरेटरी मेडिसिन की 5-5, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और रेडियो डायग्नोसिस की 7-7, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और पिडियाट्रिक्स की 9-9, पैथोलॉजी और एनेस्थीसिया की 11-11 जबकि जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन की 17-17 पीजी सीटें स्वीकृत हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.