Hanumangarh Kidnapping Case: अपह्रत व्यक्तियों को 4 घंटे में छुड़ाया, 8 डिटेन

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 1:02 AM IST

Hanumangarh Kidnapping Case

हनुमानगढ़ जिले की भादरा पुलिस और जिला विशेष टीम ने शनिवार को अपहरण (Hanumangarh Kidnapping Case) के मामले कार्रवाई करते हुए चार घंटे में 5 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपह्रत व्यक्तियों को छुड़ा लिया.

हनुमानगढ़. जिले की भादरा पुलिस और जिला विशेष टीम ने शनिवार को मात्र 4 घंटे में कार्रवाई करते हुए (Accused detained of Hanumangarh Kidnapping Case) अपहरण के एक मामले में अपहरणकर्ताओं को डिटेन किया है. साथ ही दोनों अपहृत व्यक्तियों को भी सुरक्षित छुड़ाने में सफलता हासिल की है.

भादरा थानाधिकारी रणवीर साईं ने बताया कि कुंजी गांव में शराब ठेका चलाने वाले रोहताश ने दोपहर में सूचना दी थी कि उसके पास गगनदीप नामक महिला का आना जाना है. गगनदीप अपने साथ पलक नाम की लड़की को लेकर आई और उसने कहा डूंगराना बस स्टैंड छोड़ने के लिए कहा. इस पर रोहताश अपने ठेके के सेल्समैन रघुवीर और मैनपाल को लेकर दोनों को छोड़ने डुंगराना बस स्टैंड गया.

पढ़ें. Ajmer Kidnapping Case : जेठना से अपहृत युवक को 8 घंटे में छुड़ाया, चार गिरफ्तार...मुख्य साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त से बाहर

जहां दोनों महिलाओं के परिचितों ने उन पर हमला कर दिया. दोनों सेल्समैन का अपहरण कर फरार (two Salesman Abducted in Hanumangarh) हो गए और इसके बाद दोनों ने फोन पर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जिस पर रोहताश ने भादरा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए दोनों अपह्रत व्यक्तियों रघुवीर और मैनपाल को सुरक्षित छुड़ाया. साथ ही 5 महिलाओं सहित आठ अपहरणकर्ताओं को डिटेन किया है. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार और एक बाइक को भी जब्त किया है.

Last Updated :Sep 18, 2022, 1:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.