मरम्मत के दौरान गिरी भटनेर किले की दीवार, हादसे में एक की मौत 6 जख्मी

मरम्मत के दौरान गिरी भटनेर किले की दीवार, हादसे में एक की मौत 6 जख्मी
मरम्मत के दौरान भटनेर किले की दीवार गिर (Bhatner fort wall fell during repair) गई. इस दौरान मलबे में दबने से 6 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक भटनेर किले (Historic Bhatner Fort of Hanumangarh) में मरम्मत के दौरान सोमवार को अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से 6 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीयों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अन्य 5 का उपचार चल रहा है. मृतक मजदूर की शिनाख्त राजेंद्र दास के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहवासी था और पिछले लंबे समय से टाउन के वार्ड 46 में रह रहा था.
वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल ने हादसे के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. आगे उन्होंने मृतक और जख्मी मजदूरों को सरकारी मदद देने की भी मांग की.
घटना पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायलों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी. साथ ही ठेकेदार अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
