इस पूर्व मंत्री के दीपावाली स्नेह मिलन में दिखी भीड़, चुनाव में ताकत दिखाने की चर्चा शुरू

इस पूर्व मंत्री के दीपावाली स्नेह मिलन में दिखी भीड़, चुनाव में ताकत दिखाने की चर्चा शुरू
पूर्व मंत्री रामप्रताप ने अपने हनुमानगढ़ स्थित निवास पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन (Sneh Milan Program by Ex Minister Dr Rampratap) किया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को आगामी चुनाव की तैयारी और विरोधियों का जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है.
हनुमानगढ़. पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप के हनुमानगढ़ स्थित निवास स्थान पर दीपावली स्नेह मिलन सामारोह का आयोजन किया (Sneh Milan Program by Ex Minister Dr Rampratap) गया. इसमें हजारों की संख्या में लोग पूर्व मंत्री को दीपावली की राम-राम करने पहुंचे. शामिल हुए लोगों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता और अधिकारी थे. इससे क्षेत्र में आगामी चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
स्नेह मिलन समारोह में स्वागत के लिए गेट पर रामप्रताप के दोनों बेटे अमित सहू और हरीश सहू खड़े नजर आए. खुद पूर्व मंत्री भी मुख्य द्वार पर लोगों का स्वागत करते दिखे. इनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी दिखाई दिए. इसी के साथ 2023 में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं.
पढ़ें: पूर्व मंत्री ने गहलोत को घेरा, कहा- विकास कार्य ठप पड़े हैं, सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं
कार्यक्रम को लेकर हनुमानगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता व सोशल मीडिया टीम पूरी तरह सक्रिय रही. कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर हर रोज सोशल मीडिया पर हजारों मैसज पोस्ट किए गए. वहीं, चर्चा ये भी है कि स्नेह मिलन के बहाने पूर्व मंत्री के बेटे अमित सहू अपने विरोधियों को अपनी ताकत दिखा रहे हैं. हालांकि, पूर्व मंत्री से जब चुनावी तैयारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहले भी होते रहते हैं. रही बात चुनावों की तो यें पार्टी तय करेगी की कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.
पढ़ें: खुद के घोटाले छिपाने के लिए केंद्र पर आरोप मढ़ रही गहलोत सरकार: डॉ. राम प्रताप
बता दें कि कार्यक्रम में एक टीवी स्क्रीन चल रही थी जिसमें पूर्व मंत्री द्वारा हनुमानगढ़ जिला बनाने से लेकर अन्य विकास कार्यों की तस्वीरें डिस्प्ले हो रही थी. भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई का इस बारे में कहना था कि चुनावी चर्चा है. चलती रहती हैं. कार्यक्रम में आई भीड़ डॉक्टर रामप्रताप के परिवार के चाहने वालों की है. उनको स्नेह करने वाले लोग कार्यक्रम मे पहुंचे हैं.
