Suicide in Hanumangarh: दो बच्चों संग पानी के टैंक में कूदी मां...तीनों की मौत

Suicide in Hanumangarh: दो बच्चों संग पानी के टैंक में कूदी मां...तीनों की मौत
हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के गांव बिरकाली में एक मां अपने दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के टैंक (कुंड) में कूदकर आत्महत्या (Mother with two children commit suicide) कर ली. पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.
हनुमानगढ़. जिले के नोहर थाना क्षेत्र में रविवार को एक मां ने दो बच्चों सहित घर के पानी के टैंक (कुंड) में कूदकर आत्महत्या (Mother with two children commit suicide) कर ली. नोहर पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चला है.
घटना नोहर क्षेत्र के गांव बिरकाली (Suicide in Hanumangarh) की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कुंड में डूबने से विवाहिता हुसैना, पुत्र विशाल और पुत्री सिमरन की मौत हो गई है. मृतका के भाई ने नोहर थाना में दर्ज दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. मौके पर पहुंची नोहर पुलिस जांच में जुटी है. नोहर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला प्रताड़ना का लग रहा है. मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है.
पढ़ें. बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा! कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या
