फाइनेंस कर्मी के भाई पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

फाइनेंस कर्मी के भाई पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी के छोटे भाई पर देर शाम हमलावरों ने धारदार हथियार (Youth attacked in Hanumangarh) से हमला कर दिया. घटना में घायल अशोक को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी के छोटे भाई पर देर शाम हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर (attack on finance worker younger brother) दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल अशोक डेरेवाल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पर पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची एवं हमलावरों की तलाश शुरू कर दी. पीलीबंगा थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि झगड़े के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन झगड़े के समय लोगों ने एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया था. पुलिस आरोपी को राउंडअप करते हुए पूछताछ कर रही है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि कुल हमलावरों की संख्या तीन है.
पढे़ं. Barmer Crime news: बाड़मेर में युवक पर जानलेवा हमला...पुलिस जुटी जांच में
