अखिल भारतीय मजदूर संघ की बैठक में मजदूरों और किसानों के हक दिलवाने को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:28 PM IST

हनुमानगढ़ में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में किसानों और मजदूरों को सरकार से हक दिलवाने के लिए चर्चा की गई. साथ ही पूर्व विधायक ने सरकार पर दमनकारी नीति के आरोप लगाए.

हनुमानगढ़. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक हनुमानगढ़ जंक्शन के कार्यालय में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष भुरामल स्वामी ने की. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने रिपोर्ट रखी. साथ ही विधायक ने सरकार पर दमनकारी नीति के आरोप लगाये.

हनुमानगढ़ में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की हुई बैठक

बता दें कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश और प्रदेश में एक तरफ महंगाई बढ़ रही है. दूसरी तरफ मजदूरों के रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं. जिसके कारण गरीब और गरीब हो रहा है. गरीब को विद्युत कनेक्शन के नाम पर जो दिनदयाल ज्योति योजना चलाई गई थी. वह भी सरकार ने बंद कर दी है. आज हालात यह है कि 365 दिन में 100 दिन भी खेत मजदूर को काम नहीं मिलता है, जिसके कारण आम आवाम तबाह हो रहा है. साथ ही किसान की भी बुरी हालत है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: गायों को रिझाते हैं ग्वाल-बाल...अन्नकूट भी लूटवाते हैं भगवान श्रीना

वहीं समर्थन मूल्य तय करने के बावजूद भी किसान को अपना नरमा दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है, जिसका परिणाम हनुमानगढ़ में देखने को मिल रहा है. मगर जहां किसान और खेत मजदूर लड़ नहीं रहा है. वहां उसका शोषण सरकार के इशारे पर लगातार बढ़ रहा है. इस शोषण को रोकने के लिए खेत मजदूर यूनियन ने तय किया कि प्रदेश भर में हम किसानों को संगठित कर 1 लाख सदस्य बनाएंगे. भूमिहीन किसानों को जमीन देने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 18 हजार महीना देने, किसान की संपूर्ण पैदावार लाभकारी मूल्य पर खरीदने, भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए भूमि देने, विद्युत कनेक्शन देने, खाद्य सुरक्षा के दायरे में तमाम गरीबों को शामिल करने की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़: मतदाता सूची से नाम कटने पर वार्डवासियों में आक्रोश

साथ ही किसानों और मजदूरों को समय पर खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने, मनरेगा के अंदर 365 दिन काम, मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी बढ़ा करके 300 रुपये प्रतिदिन करने की मांग को लेकर खेत मजदूर प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगी. मीटिंग में सीकर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, कोटा, डूंगरपुर उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर से लोग उपस्थित रहे. मीटिंग में तय किया गया कि प्रदेश भर में खेत मजदूरों को संगठित करके खेत मजदूर व्यापक आंदोलन करेगी.

Intro:अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक हनुमानगढ़ जंक्शन के कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष भुरामल स्वामी नेकी इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने रिपोर्ट रखी सरकार पर दमनकारी नीति के आरोप लगाये

Body:बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश और प्रदेश में एक तरफ महंगाई बढ़ रही है दूसरी तरफ मजदूरों के रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे जिसके कारण गरीब और गरीब हो रहा है गरीब को विद्युत कनेक्शन के नाम पर जो दिनदयाल ज्योति योजना चलाई थी वह भी सरकार ने बंद कर दी है आज हालात यह है कि 365 दिन में 100 दिन भी खेत मजदूर को काम नहीं मिलता जिसके कारण आम आवाम तबाह हो रहा है किसान की भी बुरी हालत है समर्थन मूल्य तय करने के बावजूद भी किसान को अपना नरमा दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है जिसका परिणाम आप हनुमानगढ़ में देख रहे हैं मगर जहां किसान और खेत मजदूर लड़ नहीं रहा है वहां उसका शोषण सरकार के इशारे पर लगातार बढ़ रहा है इस शोषण को रोकने के लिए खेत मजदूर यूनियन ने तय किया कि प्रदेश भर में हम किसानों को संगठित कर 100000 सदस्य बनाएंगे और भूमिहीन किसानों को जमीन देने मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹18000 महीना देने किसान की संपूर्ण पैदावार लाभकारी मूल्य पर खरीदने भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए भूमि देने विद्युत कनेक्शन लेने खाद्य सुरक्षा के दायरे में तमाम गरीबों को लेने उन्हें समय पर खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने मनरेगा के अंदर 365 दिन काम मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी बड़ा करके ₹300 प्रतिदिन करने की मांग को लेकर खेत मजदूर प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगी
बाईट पवन दुग्गल,पूर्व विधायक


Conclusion:मीटिंग में सीकर चूरू बीकानेर गंगानगर कोटा डूंगरपुर उदयपुर जैसलमेर जोधपुर से साथी उपस्थित हुए थे और उसने तय किया कि प्रदेश भर में खेत मजदूरों को संगठित करके खेत मजदूरों के मुद्दों पर खेत मजदूरों ने व्यापक आंदोलन का निर्माण करेगी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.