Private bus Travels Protest in Dungarpur: निजी बस ट्रेवल्स के संचालकों का प्रदर्शन, वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले होटल के 3 वेटर पकड़े

Private bus Travels Protest in Dungarpur: निजी बस ट्रेवल्स के संचालकों का प्रदर्शन, वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले होटल के 3 वेटर पकड़े
डूंगरपुर में वाहनों पर पथराव के मामले में शनिवार को निजी बस संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित (Private bus Travels Protest in Dungarpur) हुए. इन लोगों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.
डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा गांव के पास बीती रात वाहनों पर हुए पथराव और हमले की घटना से इलाके में भय का माहौल है. एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शुक्रवार की रात एक प्राइवेट बस कनबा के पास स्थित एक होटल पर रुकी थी. इस दौरान होटल के स्टाफ और बस चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उन्होंने कहा कि कहासुनी विवाद में तब्दील हो गई. चालक ने बस को सड़क के बीच खड़ा कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई.
होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया: एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि झगड़े के दौरान होटल के स्टाफ ने पत्थर, सरिया और डंडों से वाहनों के शीशे फोड़ दिए थे. घटना में करीब 15 वाहनों के शीशे टूट गए. गनीमत ये रही की इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. एसपी राशि ने कहा, पीड़ित बस चालक की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वाहनों के शीशे फोड़ने वाले होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में देवसोमनाथ निवासी रोहित पुत्र शंकरलाल अहारी, रविराज पुत्र कालूराम परमार निवासी छापी और प्रवीण पुत्र मोहन कलासुआ निवासी सुलई पगारा को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अन्य हमलावरों की भी तलाश कर रही है.
निजी बस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग: वाहनों पर पथराव की घटना के एक दिन बाद यानी शनिवार को प्राइवेट बस संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए. निजी बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया. वल्लभ पाटीदार ने कहा, जिले में रात को अक्सर बदमाश निजी बसों के साथ अन्य वाहनों पर पथराव की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई बार यात्रियों को चोट तक आई है. इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन ऐसी घटनाओं पर अभी तक लगाम नहीं लगी है. निजी बस एसोसिएशन ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
