Investment Summit in Dungarpur: उद्योग समिट में गणेश घोघरा नाराज, बोले- एससी-एसटी और आदिवासियों को नहीं मिलता फायदा

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:25 PM IST

Investment Summit in Dungarpur

इनवेस्ट राजस्थान 2022 समिट के तहत राज्य सरकार की ओर से डूंगरपुर में इनवेस्ट समिट (Investment Summit in Dungarpur) का आयोजन हुआ. डूंगरपुर इंवेस्टर समिट में 32 उद्यमियों ने इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार और उद्योग विभाग के साथ 1 हजार 97 करोड़ रुपए के एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर किए हैं.

डूंगरपुर. जिले में औद्योगिक विकास को अब नई रफ्तार मिलेगी. डूंगरपुर इंवेस्टर समिट (Investment Summit in Dungarpur) में 32 उद्यमियों ने इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार और उद्योग विभाग के साथ 1 हजार 97 करोड़ रुपए के एमओयू (memorandum of understanding) और एलओआई (letter of intent ) पर हस्ताक्षर किए हैं. कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा की नाराजगी भी सामने आई.

SC-ST वर्ग के लोगों को नहीं मिल पाता फायदा

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि उद्योग विभाग में कई कार्यक्रम होते होंगे, लेकिन पहली बार उन्हें बुलाया गया है. उन्होंने इंवेस्टर समिट में आए उद्यमियों से हाथ खड़ा करवाते हुए पूछा कि इसमें एसटी-एससी वर्ग से कितने हैं, इस पर 3 इंवेस्टर ने हाथ खड़े किए तो विधायक ने कहा कि यहां के लोगों को उद्योग की जानकारी नहीं होने से फायदा नहीं मिलता है. जबकि सरकार सभी वर्ग को औद्योगिक विकास की बात करती है. उन्होंने कहा कि यहां का आदिवासी अगर उद्योग के लिए लोन लेने जाएगा तो उसे बैंक और विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं फिर भी उसे लोन नहीं मिलता है. ऐसे में एसटी वर्ग का व्यक्ति आगे नहीं आ पाता है.

इनवेस्ट समिट डूंगरपुर

यह भी पढ़ें - Invest Rajasthan 2022 समिट से प्रदेश को निवेश का हब बनाने की तैयारी

देश-विदेश के इंवेस्टर दिखा रहे दिलचस्पी

ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि डूंगरपुर समेत प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर अभी अच्छा माहौल है. राज्य सरकार इंवेस्टर को उनकी सहूलियत के अनुसार सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रही है. इंवेस्टर के सामने आने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया गया है. इससे देश-विदेश के कई इंवेस्टर ने राजस्थान में इंडस्ट्री (Industry in Rajasthan) के लिए दिलचस्पी दिखाई है.

यह भी पढ़ें - Invest Rajasthan 2022 Summit: 6 लाख 16 हजार 462 करोड़ के हुए MoU, CM गहलोत ने सभी विभागों से की सहयोग की अपील

डूंगरपुर में 24 इंवेस्टर के साथ 815 करोड़ 98 लाख रुपये के एमओयू साइन किए गए हैं. वहीं 8 एलओआई के माध्यम से 282 करोड़ 25 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट होगा. इससे जिले में 3 हजार 834 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सेठिया ने इंवेस्टर समिट (Benefits of Investor Summit Rajasthan) से होने वाले फायदों के बारे में बताया और उद्यमियों को समय पर अपनी इंडस्ट्री लगाते हुए फायदा दिलाने की बात कही है.

इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 28 हजार 552 करोड़ के MoU हुए साइन

राजस्थान में खनिज क्षेत्रों में निवेश हेतु ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ के अन्तर्गत उदयपुर स्थित राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड के मीरा मार्ग स्थित मुख्यालय पर सोमवार को राज्य स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर के निदेशक डॉ. के.बी.पण्ड्या ने बताया कि समिट में राज्य में खनन क्षेत्र एवं खनिज आधारित उद्योगों में निवेश करने के इच्छुक प्रधान खनिज के 12, तेल एवं प्राकृतिक गैस के 4 और अप्रधान खनिज के 380 निवेशकों के साथ कुल 28 हजार 552 करोड़ रुपये के एमओयू/एलओआई पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

समारोह में निदेशक पंड्या ने राज्य में खनन क्षेत्रों की स्थिति, संभावनाएं और निवेश के विषय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला साथ ही अधिक से अधिक निवेशकों को खनिज क्षेत्रों में निवेश हेतु आह्वान किया. उन्होंने प्रधान खनिज के ब्लॉक की नीलामी तथा अप्रधान खनिज के प्लॉट्स के आवंटन के क्षेत्रों का खुलासा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में विभाग की ओर से होने वाली नीलामी की कार्ययोजना से भी अवगत कराया.

Last Updated :Jan 10, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.