शौक के लिए 5 दोस्तों ने मिलकर बनाई गैंग, पिकअप चालक से 36 हजार लूटे...पांचों गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:10 PM IST

पिकअप चालक से लूट, डूंगरपुर में लूट,  पांच आरोपी गिरफ्तार, Robbery from pickup driver, robbery in dungarpur, five accused arrested

शौक पूरे करने के लिए पांच दोस्तों ने गैंग तैयार की और लूटपाट शूरू कर दी. पिछले दिनों पांचों लुटेरों ने पिकअप चालक से 36 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 20 दिन पहले पिकअप को रोककर लूटपाट करने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करने की बात कबूल की है. आरोपियों ने एक पिकअप चालक से मारपीट कर 36 हजार रुपये लूट लिए थे.

कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि 15 अगस्त को पिकअप मालिक संजय खराड़ी निवासी मांडेला उपली ने केस दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि चालक मांडेला उपली निवासी वेला डामोर पिकअप लेकर अपने घर की ओर आ रहा था कि महूडी बस स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से 36 हजार रुपये लूट लिए.

पढ़ें: दोस्ती में धोखा: पहले लगाई नशे की लत, बनाई अश्लील वीडियो...फिर ऐंठ लिए 2 लाख

सीआई दिलीपदान ने बताया कि मामले में एएसआई शंकरलाल, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह, मगनलाल व जगदीश की टीम ने अनुसंधान शुरू किया जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने मामले में आरोपी धनपाल ननोमा (20), करण ननोमा (20), प्रेम ननोमा (18) निवासी महूडी, देवेंद्र ननोमा (19) व योगेश ननोमा (20) को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं आरोपियों ने मौज-शोक के लिए लूटपाट की योजना बनाई और फिर पिकअप को रोककर चालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.