Dungarpur nuisance on NH 48: शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर उपद्रव मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, एक साल से थे फरार

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:55 PM IST

Dungarpur Latest News, Rajasthan Latest News

डूंगरपुर (Dungarpur) में शिक्षक भर्ती 2018 (Teacher Recruitment 2018) में अनारक्षित वर्ग की रिक्त सीटों को एसटी वर्ग (ST category) से भरने को लेकर हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

डूंगरपुर. एक साल पहले नेशनल हाइवे 48 पर कांकरी डूंगरी उपद्रव (Kankri Dungri nuisance on NH 48) में फरार 8 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उपद्रव में शामिल ओर लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

शिक्षक भर्ती 2018 (Teacher Recruitment 2018) में टीएसपी क्षेत्र (TSP Area) में रिक्त सामान्य वर्ग की 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर एक साल पहले 24 से 27 नवंबर तक एनएच 48 कांकरी डूंगरी उपद्रव हुआ था. उपद्रव में हाईवे जाम कर आगजनी, पुलिस पर पथराव और लूटपाट की वारदातें हुईं थीं.

पढ़ें- डूंगरपुर: कांकरी-डूंगरी उपद्रव में 6 करोड़ का नुकसान, मुआवजे के नाम पर अब तक कुछ नहीं...

उपद्रव के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही थी, लेकिन कई उपद्रवी घटना के बाद फरार हो गए. उनकी तलाश के लिए सदर थानाधिकारी हजारीलाल, एसआई राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल जयसिंह, कांस्टेबल मोहनपालसिह, प्रकाशचंद्र और मणीलाल की टीम छानबीन कर रही थी. थानाधिकारी ने बताया कि भुवाली, मोतली मोड़, बिछीवाड़ा, शामलाजी, खेरवाड़ा, बावलवाड़ा, केशरियाजी समेत अलग-अलग ठिकानों से 8 लोगों को पकड़ा है.

उपद्रव में लिप्त अजय (23) पुत्र हीरालाल डामोर मीणा निवासी पालवडा, मुकेश (28) पुत्र जीवा डामोर निवासी भुवाली फला माताजी, चेतनलाल (21) पुत्र बाबूलाल डामोर, नारायण (30) पुत्र शंकर डामोर, कारीलाल (45) पुत्र वाला डामोर, रामलाल (36) पुत्र वीरजी डामोर, गिरधारीलाल (40) लेम्बाजी डामोर मीणा निवासी भुवाली को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस उपद्रव में शामिल अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.