Dungarpur ACB action: एएसआई और कांस्टेबल 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, फाइलों ने भी उगले नोट

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 12:57 AM IST

Dungarpur ACB action,  arrested ASI and constable taking bribe

डूंगरपुर एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए आसपुर थाने के (arrested ASI and constable taking bribe) एएसआई सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी मामले में जांच कर रही है.

डूंगरपुर. एसीबी टीम ने स्टांप में गड़बड़ी और जमीन के दो अलग- अलग केस में 1.30 लाख रुपए (arrested ASI and constable taking bribe) की रिश्वत मांगने वाले आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान कांस्टेबल के टेबल पर रखी फाइलों से भी नोट निकलने लगे.

एसीबी ने फाइलो से 22 हजार रुपए बरामद किए हैं, जिनकी जांच चल रही है. डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया की परिवादी प्रवीण कुमार पटेल ने एसीबी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि उसके और उसके मामा मणिलाल के खिलाफ आसपुर थाने में स्टांप में गड़बड़ी और जमीन के दो अलग- अलग मामले दर्ज हैं. मामले में एफआर लगाने की एवज में आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्रसिंह पुत्र नाथू सिंह ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. वहीं कांस्टेबल विजयपाल सिंह ने उसके खिलाफ दर्ज केस को हल्का करने, गिरफ्तार उसके मामा मणिलाल के साथ मारपीट नहीं करने व राहत देने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं.

पढ़ेंः एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद सदस्य 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया की रिश्वत मांगने के मामले का 7 सितंबर को सत्यापन करवाया गया. जिसमें एएसआई सुरेंद्रसिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह की ओर से 1.30 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया. एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई के लिए परिवादी को रुपए लेकर भेजा. परिवादी प्रवीण कुमार ने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपए एएसआई सुरेंद्र सिंह को ले जाकर दे दिए. इशारा मिलते ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई. एसीबी ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की जेब से रिश्वत के रूप में लिए 50 हजार रुपए बरामद कर लिए.

पढ़ेंः ACB Action in Alwar : थानागाजी नगर पालिका के EO और दलाल 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं कांस्टेबल विजयपाल सिंह को भी रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने कांस्टेबल विजयपाल सिंह के थाने के टेबल की दराज की तलाशी ली तो उसमें फाइलें मिली. एसीबी ने उन फाइलों को खंगालना शुरू किया तो उसमे से रुपए निकलने लगे. एसीबी ने फाइलों से 22 हजार रुपए बरामद किए हैं. एसीबी टीम जांच कर रही है कि रुपए कहां से आए और इन्हें फाइलों में क्यों रखा गया. माना जा रहा है कि फाइलों में मिले ये 22 हजार रुपए भी रिश्वत के होंगे. एसीबी की टीम मामले में जांच कर रही है.

Last Updated :Sep 9, 2022, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.