डूंगरपुर: जिला परिषद की विशेष बैठक का बहिष्कार, सदस्यों ने उपेक्षा करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:46 PM IST

डूंगरपुर न्यूज, Dungarpur News

डूंगरपुर जिला परिषद सदस्यों ने बैठक की समय पर सूचना नहीं देने और पूर्व में अनुमोदित प्रस्तावों की जानकारी नहीं देने की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उप जिला प्रमुख सुरता परमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गार्डन में जाकर बैठ गए. इस दौरान जिला प्रमुख सूर्या अहारी भी सदस्यों को मनाने के लिए पहुंची लेकिन जिला प्रमुख के समक्ष भी उनके व्यवहार को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई.

डूंगरपुर.जिला परिषद डूंगरपुर की विशेष बैठक का जिला परिषद सदस्यों ने बुधवार को बहिष्कार कर दिया. परिषद सदस्य बैठक से बाहर निकलकर कलेक्ट्री के गार्डन में आकर बैठ गए और गार्डन में जमकर हंगामा किया. इसके बाद जिला प्रमुख खुद सदस्यों को समझाने पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

पढ़ें-उपचुनाव का रण : भाजपा इन दावेदारों पर खेल सकती है दांव, धारियावद में खेला जा सकता है सहानुभूति कार्ड...

सदस्यों ने लगाया उपेक्षा करने का आरोप

डूंगरपुर जिला परिषद की साधारण सभी की विशेष बैठक का जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. जिसके चलते विशेष बैठक नहीं हो सकी. जिला परिषद सदस्यों ने बैठक की समय पर सूचना नहीं देने और पूर्व में अनुमोदित प्रस्तावों की जानकारी नहीं देने की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उप जिला प्रमुख सुरता परमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गार्डन में जाकर बैठ गए. इस दौरान जिला प्रमुख सूर्या अहारी भी सदस्यों को मनाने के लिए पहुंचीं, लेकिन जिला प्रमुख के समक्ष भी उनके व्यवहार को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई.

बैठकों की सूचना नहीं देने से नाराज सदस्य

सदस्यों ने कहा की जिला परिषद की होने वाले बैठकों की उन्हें समय पर सूचना नहीं दी जाती है. वहीं, बैठकों में जिन कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित किया जाता है उन कार्यो की जानकारी भी सदस्यों को नहीं दी जाती. सदस्य जनता से जुड़े जिन कार्यो को लेकर आते हैं तो जिला प्रमुख और अधिकारियों की ओर से उन कार्यो की स्वीकृति तक नहीं निकालकर सदस्यों की उपेक्षा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.