Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit: कांग्रेस सरकार में गैस के दाम 50 पैसे बढ़ने पर भाजपा सड़क पर आ जाती थी, आज चुप है -भंवरसिंह भाटी

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 4:00 PM IST

Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit

महंगाई के खिलाफ जयपुर में होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों को लेकर डूंगरपुर दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit) ने रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला (Bhanwar Singh Bhati targets bjp) बोला है.

डूंगरपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जयपुर में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी रविवार को डूंगरपुर (Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit) दौरे पर रहे. इस दौरान भाटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर (Bhanwar Singh Bhati targets bjp) जमकर हमला बोला. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश मे कांग्रेस की सरकार थी तब रसोई गैस के दाम 50 पैसे बढ़ते थे तो भाजपा सड़कों पर आ जाती थी लेकिन आज खुद महंगाई कम करने में असफल है. अब केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने गैस के दाम 1000 रुपये कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम हो रहे हैं. कोविड के दौरान भी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर लोगों को संकट में डाल दिया.

भंवर सिंह भाटी का भाजपा पर हमला

पढ़ें. Panchayat Election In 4 Districts: भाजपा जुटी तैयारी में, घोषित किए जिलेवार प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध के बावजूद 3 कृषि कानून लेकर आई. विरोध में बैठे 700 से ज्यादा किसानों की शहादत हुई, लेकिन उस समय भाजपा ने किसानों की नहीं सुनी. उपचुनावों में जब भाजपा की हार हुई तो उन्हें समझ में आया कि कृषि कानून के विरोध के कारण ही हार हुई है तो तीनों कानून वापस ले लिए. जबकि होना ये चाहिए था कि मोदी सरकार पहले किसानों की सुनती और फिर उनके हित में कानून बनाती. सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक व यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा समेत कई कांग्रे के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

पढ़ें. Exclusive: शाह करेंगे मिशन 2023 का आगाज, चेहरे की लड़ाई नहीं...पार्टी जिसे करेगी आगे हम उसके साथ: MP Bhagirath Choudhary

मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना से 15 लाख किसानों को लाभ

ऊर्जा मंत्री और प्रभारी मंत्री भवरसिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना राजस्थान में किसानों के लिए वरदान के रूप में होगी. इसमें हर किसान जिसके पास कृषि कनेक्शन है. उन्हें हर महीने 1000 रुपये की छूट मिलेगी. इस योजना से प्रदेश के 15 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. करीब 5 लाख किसानों के बिजली के बिल जीरो हो गए हैं. जिनके 10 एचपी तक के कृषि कनेक्शन हैं उनका बिल 1000 रुपये तक ही आता था. ऐसे में अब उन्हें भी अब बिल भरने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों और गांवो के संग अभियान के दौरान ऐसे लोग जिनके बिजली बिल बकाया हैं वे बिना किसी पेनल्टी के बिल जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण सामान की कमी से कुछ कृषि कनेक्शन पेंडिंग हो गए थे, जिन्हें अब जल्दी ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियां घांटे में चल रहीं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए प्रयास रहेगा कि सभी लोग अपने बिजली के बिल समय पर जमा करवाएं जिससे कि घाटे को कम करते हुए लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जा सके.

Last Updated :Dec 5, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.