बसेड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई, पूर्व प्रधान ने यूपी के किसानों पर लगाया बिजली चोरी का आरोप

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:31 PM IST

MLA Bairwa public hearing in Basedi

बसेड़ी में रविवार को विधायक बैरवा ने जनसुनवाई (MLA Bairwa public hearing in Basedi) की जिसमें पूर्व प्रधान ने बिजली चोरी का मुद्दा उठाते हुए अवैध तंत्र खड़ा कर उत्तर प्रदेश के किसानों पर विद्युत चोरी कर सिचाई का आरोप लगाया. शिकायत सुनकर बसेड़ी विधायक ने नाराजगी जताते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

बसेड़ी (धौलपुर). रविवार को पंचायत समिति सभागार बसेड़ी में राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा (MLA Bairwa public hearing in Basedi) ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना. जनसुनवाई में विद्युत निगम की समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए पूर्व प्रधान उदयभान सिंह गुर्जर ने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारियों की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के उपभोक्ता परेशान हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के किसान अवैध तंत्र खड़ा कर बिजली चोरी कर सिचाईं कर रहे हैं. पूर्व प्रधान की शिकायत सुनकर बसेड़ी विधायक ने नाराजगी जताते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

विद्युत निगम के एसई बीएल वर्मा ने विधायक को बताया कि बसेड़ी के किसानों ने जिले के अंतिम छोर तक एग्रीकल्चर कनेक्शन ले रखे हैं. किसानों की मिलीभगत से ही अवैध तंत्र खड़ा कर बिजली चोरी को अंजाम (uttar pradesh farmers accused of electricity theft in public hearing in basedi) दिया जा सकता है. यह मामला पहली बार संज्ञान में आया है, बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे. बसेड़ी विधायक ने विद्युत निगम के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के किसानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने एवं बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-Public Hearing in Jaipur PCC Office : लोगों के बीच जाकर खाचरियावास ने की जनसुनवाई, मंत्री राजेंद्र यादव ने कही ये दिलचस्प बात...

मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए रहें सतर्क: जनसुनवाई में शहर के मुख्य रास्तों पर लोगों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तो बसेड़ी विधायक बैरवा ने नगरपालिका ईओ गिर्राज सिंह को शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सतर्क रहने को कहा. इस मौके पर एसडीएम सुभाष यादव, डीएसपी राजेश चौधरी, विकास अधिकारी राजेश शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश बंसल, प्रधान अमितसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पानी की टंकी की आधारशिला रखी: रविवार को बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए नौनेरा गांव में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन के बाद पानी टंकी की आधारशिला रखी. बसेड़ी विधायक ने योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जेजेएम योजना प्रदेश में सबसे महत्वाकांक्षी योजना है जिससे आमजन को फायदा मिलेगा. योजना के तहत हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.