पितृ पक्ष 2021: धौलपुर के तीर्थराज मचकुंड और पवित्र पार्वती नदी पर पितरों को किया गया तर्पण

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:46 AM IST

पितृ पक्ष 2021, pitru paksh 2021

धौलपुर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और पवित्र पार्वती नदी पर पितृ पक्ष के मौके पर अपने पूर्वजों को श्रद्धा पूर्वक तर्पण किया गया. ज्योतिष के मुताबिक श्राद्ध पक्ष में इस बार 1 दिन की बढ़ोतरी हुई है.

धौलपुर. जिले में सोमवार को पूर्णिमा के दिन से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई. ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड और पवित्र पार्वती नदी पर श्रद्धालुओं की ओर से अपने पूर्वजों को श्रद्धा पूर्वक तर्पण किया गया. एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृपक्ष में मांगलिक कार्यक्रम के दिनों में श्रद्धालुओं की ओर से अपने पितरों को तर्पण किया जाता है.

पढ़ेंः इस बार 17 दिन का होगा श्राद्ध पक्ष, पूर्णिमा का श्राद्ध आज...जानिए क्या है पितृ पक्ष का महत्व

गौरतलब है कि इस बार पितृ पक्ष में 17 दिन का श्राद्ध पक्ष रहेगा. ज्योतिष के मुताबिक श्राद्ध पक्ष में इस बार 1 दिन की बढ़ोतरी हुई है. आचार्य वृंदावन शर्मा के मुताबिक श्राद्ध पक्ष के अवसर पर पितरों को तर्पण किया जाता है श्रद्धालुओं द्वारा अपने पितरों को भाव पूर्वक पानी पिलाकर तर्पण किया जाता है. उन्होंने बताया जिस तिथि को पूर्वज की मृत्यु होती है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है.

तीर्थराज मचकुंड और पवित्र पार्वती नदी पर पितरों को किया गया तर्पण

भोजन पकवान आदि बनाकर ब्राह्मण भोज कराया जाता है. पितरों के निमित्त ब्राह्मण भोजन करा कर दान दक्षिणा भी प्रदान की जाती है. ऐसा करने से पितरों को आत्म शांति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है. 6 अक्टूबर को पितृपक्ष का समापन किया जाएगा. 17 दिन तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष में मांगलिक कार्यक्रम पूरी तरह से बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.