टाइगर ने तीन नीलगायों का किया शिकार! पग मार्क की जांच कर रहा वन विभाग
Updated on: Jan 24, 2023, 11:53 PM IST

टाइगर ने तीन नीलगायों का किया शिकार! पग मार्क की जांच कर रहा वन विभाग
Updated on: Jan 24, 2023, 11:53 PM IST
धौलपुर के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में तीन नीलगायों का शिकार हुआ (Nilgai hunted in Dholpur) है. ये शिकार टाइगर ने किया या फिर पैंथर ने इसकी जांच पग मार्क के आधार पर की जा रही है.
धौलपुर. बाड़ी उपखंड क्षेत्र के देवीपुरा के जंगल एवं राम सागर बांध के नजदीक बीती रात तीन नीलगायों का शिकार किया गया. शिकार पैंथर ने किया है या टाइगर ने इसकी जांच पड़ताल पग मार्क के आधार पर वन विभाग ने शुरू कर दी है.
वन विभाग के डीएफओ किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती रात देवीपुरा के जंगल एवं राम सागर बांध के नजदीक सरसों के खेत में तीन नीलगाय का शिकार किया गया. उन्होंने बताया शिकार की गतिविधि दर्शा रही है कि हमला टाइगर ने किया है. वर्तमान में डांग क्षेत्र में दो टाइगर T-116, T-117 मौजूद हैं. इसके साथ ही करौली के डांग क्षेत्र से एक अन्य टाइगर का मूवमेंट होता रहता है.
पढ़ें: Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video
सोमवार की रात्रि को तीन नीलगाय का शिकार किया गया है. संभावना यही जताई जा रही है कि टाइगर ने नीलगायों पर हमला किया है. करीब 20 दिन पूर्व राम सागर बांध के पास एक टाइगर ने किसानों पर भी हमला किया था. वन विभाग के कैमरे में टाइगर की तस्वीरें भी कैद हुई हैं. डीएफओ ने बताया कि डांग क्षेत्र में पैंथरों की संख्या पहले से ही 25 से 30 के आसपास रही है. लेकिन टाइगर्स का मूवमेंट भी अब धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में देखा जा रहा है. पर्यटन की दृष्टि से यह अच्छी खबर है. लेकिन डांग क्षेत्र में बसे ग्रामीणों में टाइगर के मूवमेंट से दहशत देखी जा रही है. डीएफओ ने बताया कि आबादी में अगर टाइगर का मूवमेंट होता है तो रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा.
