मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से धौलपुर में आतंक का अंत, 3 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द...अपराध की दुनिया में ऐसे हुआ था सक्रिय

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:04 PM IST

mukesh thakur encounter

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और स्पेशल ब्रांच की टीम ने तीन राज्यों से 38 आपराधिक मामले में फरार चल रहे कुख्यात मुकेश ठाकुर पुत्र विधाराम का अंत कर दिया. मुकेश ठाकुर धौलपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुका था. ठाकुर वर्ष 2003 से मर्डर के बाद अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ था. उसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में अपराध की दुनिया में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया.

धौलपुर. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव निवासी मुकेश ठाकुर पर मध्यप्रदेश में एक, राजस्थान में 27 और उत्तर प्रदेश में 10 आपराधिक मामले दर्ज थे. वर्ष 2002 में बसेड़ी थाना क्षेत्र में दलितों के साथ मारपीट करने के बाद अपराध की दुनिया में पहुंचे मुकेश ठाकुर ने 2010 तक 28 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे दिया.

वर्ष 2004 में दलित की हत्या के मामले में 4 फरवरी 2019 को धौलपुर कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट से गिरफ्तार किया गया हत्या का आरोपी मुकेश ठाकुर भरतपुर जेल ले जाते वक्त कैंथरी बॉर्डर से अपने सहयोगियों के साथ पुलिस की दो राइफल छीनकर फरार हो गया. वर्ष 2011 में राजस्थान की पुलिस ने उसे कांस्टेबलों से छुड़ाकर ले जाई गई दो राइफल और 100 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

इस दौरान वर्ष 2010 में मुकेश ठाकुर ने जेल में बंद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के भांजे भूरा की हत्या कर दी. जिसका बदला लेते हुए महज 4 घंटे बाद ही जगन गुर्जर के भाई पप्पू गुर्जर ने मुकेश ठाकुर के सक्रिय सदस्य पप्पू खनपुरा के साले संतोष को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में बाड़ी कोर्ट ने आरोपी मुकेश ठाकुर को दोषी मानते हुए 5 सितंबर 2017 को आजीवन करावास की सजा सुनाई.

पढ़ें : NHAI कंसलटेंट हत्या मामला : हत्यारों की तलाश में जयपुर पुलिस का हरियाणा में कैंप

2011 में राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भरतपुर की सेवर जेल में बंद मुकेश ठाकुर को 20 सितंबर 2019 को 20 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया, जिसे हफ्ते में 2 दिन बुधवार और रविवार को बसेड़ी थाने में जाकर हाजिरी देने के निर्देश दिए गए थे. पैरोल पर रिहा किया गया मुकेश ठाकुर रिहा होने के बाद फिर से फरार हो गया. जिसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के साथ मध्यप्रदेश के भिंड और राजस्थान के धौलपुर जिले में एक के बाद एक कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. धौलपुर जिले से फरार चल रहे मुकेश ठाकुर के आतंक का रविवार रात को यूपी पुलिस ने अंत कर दिया.

जेल जाने से पहले गुजरात में जमाया कारोबार...

मुकेश ठाकुर ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली एक युवती से लव मैरिज की थी. लव मैरिज करने के बाद उसे गुजरात शिफ्ट कर दिया, जहां मुकेश ठाकुर का भाई साथ रहता था. जेल जाने से पहले मुकेश ठाकुर ने चार ऑटो खरीद कर गुजरात में किराए पर चलाने का काम शुरू कर दिया था.

मुकेश ठाकुर से मिलने आए हरियाणा के बदमाश का हुआ था एनकाउंटर...

1 फरवरी 2011 को मुकेश ठाकुर से मिलने आए हरियाणा के कुख्यात बदमाश बद्री उर्फ ताऊ का धौलपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. तत्कालीन एसपी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में कोबरा की टीम ने वन विहार इलाके में पुलिस को देख कर भाग रहे बद्री उर्फ ताऊ का एनकाउंटर किया था.

पढ़ें : अलवरः बानसूर में 6 साल के बच्चे पर श्वान ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

जेलर को धमकी के साथ हेड कांस्टेबल पर की थी फायरिंग...

मुकेश ठाकुर पर वर्ष 2010 में धौलपुर के तत्कालीन जेलर फिरोज अहमद को 33 बार फोन कर धमकी देने का आरोप था. इसके अलावा मुकेश ठाकुर पर 18 अक्टूबर 2010 को बाड़ी के शिक्षक मुन्ना लाल का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया. पैरोल पर रिहा होने के बाद मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार करने गए सखबारा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के साथ मारपीट कर और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप था.

पीछे लगी थी राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस ने कर दिया ढेर...

तीन राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके मुकेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही थी. धौलपुर में रहने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस के हत्थे मुकेश ठाकुर नहीं चढ़ा. जिसे रविवार देर रात को आगरा पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. डकैत मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर के बाद धौलपुर जिले में भी अपराध पर बड़ा अंकुश लगेगा, लेकिन धौलपुर जिले का एक अन्य डकैत केशव गुर्जर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिला लगभग अपराधियों से मुक्त हो चुका है. फरार चल रहे डकैत केशव गुर्जर को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.