दौसाः धूम-धाम से मनाया गया आदिवासी दिवस समारोह, मुख्य रुप से छाया आमागढ़ का मुद्दा

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 1:49 PM IST

आदिवासी दिवस समारोह, tribal day celebration

दौसा में आदिवासी दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी शामिल हुए.

दौसा. आदिवासी दिवस को लेकर जिले के नांगल राजावतान में आदिवासी दिवस समारोहा धूम धाम से मनाया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया.

पढ़ेंः भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाया गया आदिवासी दिवस, 'मीणा हिन्दू है' के लिए ST मोर्चा शुरू करेगा देव दर्शन यात्रा

समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं, आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर भी चर्चा की गई, लेकिन इस समारोह में मुख्य रुप से आमागढ़ का मुद्दा छाया रहा.

धूम-धाम से मनाया गया आदिवासी दिवस समारोह

आदिवासी दिवस को लेकर जिले के नांगल राजावतान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन उन्हें आमागढ़ पहुंचकर समाज का ध्वज फहराने से कोई नहीं रोक सका.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ जंगल के रास्ते आमागढ़ पहुंचकर ध्वज फहराया. उसके बाद षडयंत्र पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जनता के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मजबूरन रिहा करना पड़ा. आदिवासी समाज के ध्वज को लेकर समाज के नेताओं ने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा का धन्यवाद आभार प्रकट किया.

वहीं हाल में गंगापुर विधायक रामकेश मीणा की ओर से आदिवासी समाज हिंदू नहीं होने को लेकर दिए बयान पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा आक्रोशित हो गए. उन्होंने रामकेश मीणा को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उनको गाली देता है तो वह बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन उनके समाज को कोई गाली देता है तो बर्दाश्त नहीं करेंगे, उसको करारा जवाब देंगे.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से हिंदू परंपराओं को मानता आ रहा है. वह हिंदू त्योहारों एवं हिंदू देवी देवताओं की पूजा करता है. हिंदू परंपराओं के अनुसार ही सामाजिक समारोह आयोजित करता है.

पढ़ेंः विश्व आदिवासी दिवसः नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया शामिल हुए आयोजन में, इशारे-इशारे में कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कोई भी नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की बातें करेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा भी मौजूद थे. इस दौरान दौसा विधायक मदन लाल मीणा ने सांसद किरोडी लाल मीणा को धन्यवाद दिया. वहीं नांगल राजावतान क्षेत्र में विकास के लिए विधायक कोटे से 50 लाख रुपए की घोषणा भी की.

Last Updated :Aug 10, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.