Kirodi Targets CM Gehlot: बोले- सीएम ने दे दी क्लीन चिट अब चोर पकड़े नहीं जाएंगे

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 5:13 PM IST

Kirodi Targets CM Gehlot

पेपर लीक मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. प्रदेश सरकार को लगातार बाहर और भीतर से चुनौती मिल रही है. दौसा पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश सरकार की मंशा पर प्रहार किया है (Kirodi Targets CM Gehlot). टारगेट पर सीएम का वो बयान है जिसमें उन्होंने नेताओं और अधिकारियों की किसी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया था.

सीएम गहलोत पर बरसे किरोड़ी

दौसा. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है (Kirodi Targets CM Gehlot). आधार पेपर लीक मामले पर सीएम अशोक गहलोत के बयान को ही बनाया है. किरोड़ी ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. उनके मुताबिक अगर सीबीआई एक्शन में आती है तो कइयों का पर्दाफाश होना तय है ठीक वैसे ही जैसे पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी के साथ हुआ था.

निकाला गुबार- अपने आक्रामक तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले मीणा ने मुख्यमंत्री पर सीधा प्रहार किया. कहा- उन्होंने जांच एजेंसी को प्रभावित करने का काम किया है. दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह क्लीन चिट दी है उससे अब पेपर लीक मामले में चोर पकड़े नहीं जाएंगे. मीणा ने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी जैसे नेता सामने आए थे यदि राजस्थान में सीबीआई को जांच दे दी जाए तो अनेक अजगर सामने आएंगे.

मगरमच्छ तो विधायक, नेता- मीणा के मुताबिक 24 दिसंबर को सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा से पहले GK पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी तो छोटी मछली हैं. उन्होंने कहा- सुरेश ढाका और डीपी जारोली जैसे तो छोटी मछली हैं मगरमच्छ बहुत हैं. जिसमें 6 विधायक व कुछ मंत्री भी शामिल हैं.

एसीबी को दी बधाई- मीणा ने एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल पर शिकंजा कसने पर एसीबी को बधाई दी. साथ ही कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है, एसीबी की कार्रवाई बधाई वाली है लेकिन असली चोर की चोटी पकड़ी जानी चाहिए.

पढ़ें- Hanumangarh Kisan Sammelan: हनुमानगढ़ में बोले पायलट, पेपर लीक होने पर दुखता है मेरा दिल

क्या कहा था सीएम ने?- मंगलवार यानी 17 जनवरी 2023 को जयपुर चिंतन शिविर पहुंचे सीएम ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के वार पर पलटवार किया था. पेपर लीक केस मामले में नेताओं और अधिकारियों को क्लीन चिट दी थी. उन्होंने कहा था कि पेपर लीक में कोई भी नेता और अधिकारी शामिल नहीं है. अगर फिर भी किसी के पास कोई नाम है या जानकारी है तो हमें दो, हम उसकी जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे.

अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने कहा था- अगर कोई यह कहता है कि दलालों के बजाय पेपर लीक सरगना को पकड़ें तो, हमने उन्हीं सरगनाओं को पकड़ने के काम किया है, फिर भी अगर किसी को लगता है कि कोई नेता या अधिकारी इसमें शामिल है उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो, उसके नाम और सबूत हमें दें. सरकार उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी. दरअसल, 16 जनवरी को पायलट ने नागौर के परबतसर में फिर हनुमानगढ़ में मंगलवार को किसान सम्मेलन के दौरान इशारों में पेपर लीक प्रकरण को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया था, उन्होंने कहा था कि छोटे दलालों को पकड़ने की बजाय सरगना को पकड़ना चाहिए.

पढ़ें- Paper Leak Case - पायलट पर गहलोत ने कसा तंज- किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

ये भी पढ़ें- हेमाराम का इशारों-इशारों में गहलोत पर प्रहार, कहा- युवाओं को नहीं दिया मौका तो दे देंगे धक्का

पेपर लीक का ताजा घटनाक्रम- राज्य में 24 दिसंबर को होने वाली सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा से पहले GK का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षा रद्द कर दी थी. करीब 16 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. जांच में पता चला कि तीन दिन पहले ही पेपर लीक हो चुके थे.

Last Updated :Jan 18, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.