Rajasthan Election : किरोड़ी लाल ने ओमप्रकाश हुड़ला पर साधा निशाना, बोले- अब ढोंग नहीं चलेगा

Rajasthan Election : किरोड़ी लाल ने ओमप्रकाश हुड़ला पर साधा निशाना, बोले- अब ढोंग नहीं चलेगा
Kirodi Lal Election Campaign : महुवा से भाजपा प्रत्याशी व अपने भतीजे राजेंद्र मीणा के लिए चुनावी प्रचार करने सोमवार को महुवा आए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर जमकर निशाना साधा.
दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का रण सजकर तैयार हो चुका है. चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी खुद के साथ ही अपने चहेतों को जिताने के लिए पूरी जोर आजमाइश में जुटे हैं. राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा भी सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर महुवा में प्रचार करने के लिए पहुंचे. महुवा में उनके भतीजे राजेंद्र मीणा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
राजेंद्र मीणा पूर्व में महुवा प्रधान भी रह चुके हैं. वहीं, पिछली बार विधानसभा चुनाव 2018 में राजेंद्र मीणा निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला से 9985 वोटों से हार गए थे. ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत की जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा और भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया.
नेता मर्यादित भाषा में ही बयान दें : किरोड़ी लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का बयान देने के लिए आजाद है, लेकिन बयान देते समय मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. जैसे उन्होंने गोलमा देवी के बारे में बेगम कहा, मेरे लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया, साथ ही मुझे ये चुनौती भी दी कि हिम्मत है तो यहां (महुवा) में आकर चुनाव लड़ों.
चुनौती स्वीकार कर भतीजे को मैदान में उतारा : उन्होंने कहा कि पहले हमारे परिवार से और कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा था, लेकिन जब उन्होंने चुनौती दे दी तो हमने राजेंद्र मीणा को भाजपा के टिकट पर उनके सामने उतार दिया है. ओमप्रकाश हुड़ला की चुनौती हमें स्वीकार है.
पहले नौटंकी करके जीत गए, अब ढोंग नहीं चलेगा : वहीं, महुवा क्षेत्र में होने वाली हर घटना में ओमप्रकाश हुड़ला की ओर से किरोड़ी लाल मीणा पर लगाए जाने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि हर चीज का वीडियो बनाओ, जो घटना को अंजाम देते हैं, उनका वीडियो जारी करो. किसी के चोट आती है तो उसका मेडिकल करवाओ. जो अपराध कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवाओ. ये ढोंग अब चलने वाला नहीं है. महुवा की जनता अब समझ चुकी है. पहले ये नौटंकी करके जीत गए थे, अब वो कुछ भी कर लें, जीतने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में मेरी पूरी तैयारी है. इसके बाद ही मैं महुवा में आया हूं. दो दिन बाद पार्टी मुझे 50 से 60 सीटों पर प्रचार के लिए भेजेगी. ऐसे में सभी सीटों पर प्रचार कर भाजपा को जिताऊंगा.
प्रचंड बहुमत से भाजपा सत्ता में आएगी : उन्होंने राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज से आम जनता त्रस्त है. भयानक भ्रष्टाचार है, प्रदेश में कानून की स्थित खराब है. विकास के कामों में घोटाला हुआ है. इसलिए बिना किसी भेदभाव के विकास हो, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान हो. प्रतियोगी परीक्षाओं के सारे पेपर लीक कर दिए गए. इसलिए जनता में भारी असंतोष है. इस कारण प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी प्रदेश की सत्ता में आएगी.
