Dausa Tourism: पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा बोले, दौसा में पर्यटन को लेकर नए आयाम तलाशे जाएंगे

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:08 PM IST

dausa latest news, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन (Reorganization of Gehlot cabinet) के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र दौसा पहुंचे पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा जिले में पर्यटन को लेकर नए आयाम तलाशे जाएंगे. दौसा जिले को हेरिटेज और पर्यटन हब (Dausa Tourism) के रूप में विकसित किया जाएगा.

दौसा. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (Agriculture Marketing Board) एंव पर्यटन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा पहली बार अपने निर्वाचन दौसा पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री मुरारी लाल मीणा का स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दौसा जिले में अब पर्यटन को लेकर नए नए आयाम तलाशे जाएंगे. दौसा जिले को हेरिटेज (Heritage) और पर्यटन (Tourism) के रूप में विकसित किया जाएगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री मुरारी लाल मीणा (Murarilal Meena on Dausa Visit) ने कहा कि कृषि विपणन और पर्यटन विकास के लिए काम करेंगे. किसानों और व्यापारियों के हित में कार्य करुंगा. उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.

पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा

पढ़ें- Farm laws: एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड मंत्री मुरारी लाल ने संभाला पदभार, बोले- '3 कृषि कानून वापस लेना मेरे लिए शुभ संकेत'

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा (Murarilal Meena on Dausa Tourism) कि गहलोत सरकार ने जो भी पद दिया है. मैं बेहतरीन सेवा करूंगा. वहीं अपने क्षेत्र दौसा में पर्यटन को लेकर नया आयाम तलाशने के प्रयास करूंगा. मंत्रिमंडल में कोई बड़ा महकमा नहीं मिलने के सवाल पर मुरारीलाल ने कहा कि मुझे जो भी महकमा मिला है. मैं उससे खुश हूं. मुझे जो महकमा मिला है. वह भी किसानों से जुड़ा हुआ है. मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसानों पर प्रहार करने का प्रयास किया था. अब मैं कृषि विपणन के माध्यम से प्रदेश के किसानों के हित में काम करेंगे.

Last Updated :Nov 26, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.