Viral Video: हिस्ट्रीशीटर पर हमले का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:55 PM IST

History sheeter attacked in Dausa, 3 arrested

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर पर बदमाशों ने हमला कर (History sheeter attacked in Dausa) दिया. आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर की जीप पर लाठी-डंडे बरसाए. हिस्ट्रीशीटर जान बचाकर वहां से भागा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

हिस्ट्रीशीटर पर हमला, जान बचाकर भागा मौके से...

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर स्थित लंगडा बालाजी पर बदमाशों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में जीप सवार दर्जनभर बदमाशों ने दूसरी जीप में सवार हिस्ट्रीशीटर पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. एक-दूसरे की जीप को टक्कर भी मारी, पत्थर फेंके. हिस्ट्रीशीटर जान बचाकर भाग छूटा. गैंगवार की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 arrested in attack on history sheeter) है. बताया जाता है कि नरेश और लोकेश के बीच फेसबुक पर गालीगलौच हुई थी. इसी विवाद के चलते हमला किया गया.

इस संबंध में पीड़ित हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना ने बालाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार दोपहर वह जीप से लोकेश व मनोज सादपुरा के साथ मानपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान महुवा की ओर से 2 जीपों में नरेश खोरीमुल्ला, चेतन निठार, विजय टोपी सांथा, रिकू ओडखेडा, पिंटू पदमपुरा, झन्डू सहित दर्जनभर बदमाश आए. उन्होंने अपनी दोनों जीपों को आगे-पीछे लगाकर उसे रोक लिया. बदमाश लाठी-डंडे लेकर जीप से उतरे और ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. इसी दौरान बदमाशों ने सोने की चैन तोड़ ली. सूचना पर बालाजी पुलिस पहुंची और नाकाबंदी करवाई, लेकिन हमलावर गैंग के बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला, दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए मामले

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: बालाजी थाना प्रभारी अजित बडसरा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और बालाजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 21 पर मारपीट मामले में नरेश मीना निवासी खोर्रा मुल्ला, रिंकू मीना निवासी ओडमीना, प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी विराणा को गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयुक्त एक लग्जरी कार और दो जीप जब्त की है. थाना प्रभारी ने बताया कि निरंजन, लोकेश, नरेश आपराधिक प्रवृति के लोग हैं. दोनों तरफ से आपस में मारपीट की गई है. निरंजन बालाजी थाना का हिस्ट्रीशीटर है. मारपीट करने वाला नरेश सलेमपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. नरेश पर अलग-अलग थानों में 38 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर नरेश और लोकेश के बीच गालीगलौच से दोनों में विवाद की बात सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.