दौसा में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने आमजन को दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

दौसा में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने आमजन को दिया भयमुक्त मतदान का संदेश
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. सियासी दलों के साथ-साथ प्रशासन ने भी कमर कस ली है. रविवार को दौसा में कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. 25 नवंबर को होने वाले वोटिंग से पहले फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया.
दौसा. प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ ही है, वैसे-वैसे प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. दौसा जिले में रविवार को एसपी वंदिता राणा और जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया. इस दौरान दौसा जिला कलेक्टर सहित एसपी, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और जिले के कई अधिकारियों ने हथियार बंद जवानों के साथ जिले के सिकराय उपखंड में फ्लैग मार्च निकाला. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से बात कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में जानकारी भी ली. साथ ही लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेकर मतदान करने की अपील की.
वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए जिला कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी ने कहा- ''25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव है, जिसके लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.'' उन्होंने आगे कहा- ''जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति किसी के मतदान के अधिकार को प्रभावित करेगा तो प्रशासन उसके खिलाफ पूरी सख्ती बरतेगी.''
लोकतंत्र में संवैधानिक तरीके से करें विरोध : कलेक्टर ने कहा- ''लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सभी के पास है, लेकिन संवैधानिक तरीके से किए गए विरोध से हमें कोई आपत्ति नहीं है. विरोध के दौरान किसी के साथ मारपीट न करें. कोई ऐसा काम न करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो. अगर कोई कानून तोड़ेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
युवाओं को दिया ये संदेश : साथ ही उन्होंने युवा वर्ग को कानून के दायरे में रहकर काम करने की नसीहत दी. कलेक्टर चौधरी ने युवाओं से कहा- ''जो युवा लड़के हैं, वो कोई ऐसा काम न करें जिससे उनका भविष्य खराब हो, इसलिए सभी युवा शांतिपूर्व मतदान करें.''
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करना हमारी प्राथमिकता : वहीं, एसपी वंदिता राणा ने कहा- ''चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति गलत कामों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी पहली प्राथमिकता निष्पक्ष चुनाव कराने की है, ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.''
