नाबालिग से गैंगरेप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 6:09 PM IST

विधायक जौहरी लाल मीणा का बेटा गिरफ्तार

दौसा पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा (MLA Johari Lal Meena son arrested in gangrape) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

विधायक का बेटा गिरफ्तार

दौसा. जिले में गैंगरेप के मामले में राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक को सोमवार को (MLA Johari Lal Meena son arrested in gangrape) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी दीपक उर्फ दिलीप मीणा के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखे थे. आरोपी को दौसा पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. विधायक के बेटे पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह था मामला
10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मार्च 2022 में दौसा जिले के मंडावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में मंडावर थाना क्षेत्र के समलेटी होटल में आरोपी विवेक शर्मा, दीपक मीणा और नरेश समलेटी के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर (Dausa minor Gang rape case) लिया गया था. नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और उसमें विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे का नाम सामने आने के बाद प्रदेश के राजनीति में हलचल मच गई थी. इधर, पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और आरोपी विवेक शर्मा और नरेश समलेटी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि विधायक पुत्र दीपक उर्फ दिलीप मीणा को आरोपी नहीं मानते हुए न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी.

पढ़ें. Rajasthan Gangrape: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित तीन पर एफआईआर

इस पर दौसा की पॉक्सो कोर्ट में परिवादी के वकील ने आरोपी दीपक मीणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का संज्ञान लेने का प्रार्थना पत्र पेश किया. कोर्ट ने मामले में विधायक के आरोपी बेटे दीपक मीणा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. आरोपी दीपक मीणा ने दौसा पॉक्सो न्यायालय और हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई लेकिन वह खारिज हो गई. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की अग्रिम याचिकाएं खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई.

पढ़ें. Dausa Gangrape Case : मेरे ऊपर भी लगाए थे ऐसे आरोप, ये राजनीति से प्रेरित...किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : जौहरी लाल

इधर, पीड़िता के वकील ने भी राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने निर्देश दिए कि 23 जनवरी तक आरोपी दीपक मीणा को दौसा पुलिस गिरफ्तार करे वरना दौसा एसपी खुद हाईकोर्ट में आकर पेश हों. इसके बाद दौसा पुलिस सक्रिय हुई और सोमवार को जिले के महुआ में नाकेबंदी के दौरान विधायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. दौसा के पॉक्सो कोर्ट में आरोपी दिलीप को पेश किया गया जहां से न्यायाधीश अनु अग्रवाल ने विधायक के बेटे को जेल भेजने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.