शादी समारोह के प्रीतिभोज कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 60 लोग...समारोह में शामिल हुए थे 100 से ज्यादा लोग

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 11:11 PM IST

कोरोना गाइड लाइन में तय सीमा से अधिक लोग शादी समारोह में शामिल थे. फूड पॉइजनिंग के चलते हालात बिगड़े तो लोग सरकारी अस्पताल में जाने से डर रहे थे. इसलिए झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेते रहे. मामला बिगड़ा तब चिकित्सा विभाग को सूचित किया गया.

दौसा. शादी समारोह में दूषित भोजन करने से करीब 60 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. मामला जिले के सिकराय उपखंड के मुरलीपुरा गांव का है. जहां एक शादी समारोह में तकरीबन 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे.

समारोह में किए गए प्रतिभोज कार्यक्रम में शामिल लोगों में से तकरीबन 60 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. ऐसे में लोग आसपास के झोलाछाप चिकित्सकों से दवा लेते रहे, लेकिन जब हालात बिगड़ते नजर आए तब ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी. चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को प्राथमिक उपचार दिया.

मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के तकरीबन 50 से अधिक लोग शिकार हुए हैं. जिनमें से उल्टी दस्त के सामान्य मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज उपलब्ध करवा दिया गया है. ज्यादा बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की गाइडलाइन के चलते शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन यहां इस प्रतिभोज में तकरीबन 100 लोग शामिल हुए थे.

पढ़ें- CM की संवेदनशीलता : कृत्रिम हाथों से अपनी जिंदगी संवारेगा पंकज...मुख्यमंत्री का जताया आभार

समारोह में लड्डू पूड़ी व दाल खाने के बाद 60 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. प्रशासन के डर से लोग इलाज करवाने के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचे. ऐसे में आसपास के नीम हकीम व झोलाछाप चिकित्सकों से ही इलाज लिया. लेकिन जब हालात कंट्रोल से बाहर होते नजर आए तब लोगों ने चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना दी.

फूड पॉइजनिंग के शिकार इन 60 लोगों में पांचोल सरपंच गुलाब बैरवा भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम ने मुरलीपुरा पहुंचकर लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.