चूरू में बड़ा हादसा: हाईवाल्टेज करंट की चपेट में आए मजदूर, एक की मौत...दो झुलसे

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:33 PM IST

चूरू में हादसा, हाईवाल्टेज करंट, मजदूर की मौत, accident in churu,  high voltage current, worker death

चूरू में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन भवन में कार्य करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना में दो अन्य मजदूर झुलस गए.

चूरू. जिले के सदर थाना अंतर्गत गांव ढाढर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणधीन इमारत में कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना में दो मजदूर गम्भीर रूप से करंट लगने से झुलस गए हैं. हादसे में झुलसे मजदूरों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव ढाढर के संपत सिंह निर्माण कार्य करवा रहे थे. इस दौरान दीवार का प्लास्ट कर रहे मजदूर लोहे की अड्डे से जाली उतार रहे थे की तभी जाली नजदीक से गुजर रहे हाई वॉल्टेज बिजली के तारों से छू गई और एक के बाद एक मौके पर खड़े मिस्त्री सहित मजदूर करंट लगने से गम्भीर रूप से झुलस गए. हादसे में झुलसे तीनों मजदूरों को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने 25 वर्षीय पप्पू राम नायक को मृत घोषित कर दिया.

हाईवाल्टेज करंट लगने से मजदूर की मौत

पढ़ें. अजमेरः जायरीनों से भरा मिनी ट्रक पलटा...28 लोग घायल...1 की मौत

अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों की उपस्थिति में मृतक पप्पू राम नायक का पोस्टमार्टम होगा. बरहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चूरू में पिछले 15 दिनों में यह दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले रतननगर थानांतर्गत गांव नाकरासर में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो मासूम करंट की चपेट में आ गए थे जिससे हादसे में एक की मौत हो गई थी.

Last Updated :Oct 5, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.