चूरू में 2209 व्यक्तियों को 42 लाख 27 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति जारी

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:04 PM IST

churu news, rajasthan news, hindi news, corona virus, financial help

चूरू जिले में 2209 व्यक्तियों को 42 लाख 27 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृत जारी की गई है. सबसे ज्यादा सहायता राशि सरदारशहर नगरपालिका इलाके में 605 व्यक्तियों को दी जाएगी. वहीं सबसे कम सहायता राशि का भुगतान राजलदेसर नगर पालिका क्षेत्र में किया जाएगा.

चूरू. कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में श्रमिक, निराश्रित, असहाय, रिक्शाचालक व असहाय जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है. चूरू जिले में 2209 व्यक्तियों को 42 लाख 27 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृत जारी की गई है.

चूरू में लोगों को आर्थिक सहायता की स्वीकृति जारी

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने चूरू जिले की राजलदेसर, छापर, तारानगर व सरदारशहर नगर पालिका इलाके में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता की स्वीकृति के निर्देश जारी किए हैं. इसी तरह तारानगर व चूरू पंचायत समिति इलाके में भी आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत की गयी है.

इस तरह मिलेगी सहायता राशि

राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 246 असहाय व्यक्तियों को, छापर नगर पालिका क्षेत्र में 197 असहाय व्यक्तियों को, तारानगर नगर पालिका इलाके में 234 असहाय व्यक्तियों को, सरदारशहर नगर पालिका इलाके में 605 असहाय व्यक्तियों को, राजलदेसर नगर पालिका क्षेत्र में 130 असहाय व्यक्तियों को ढाई-ढाई हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड करना अधिकारियों का सोचा समझा षड्यंत्रः कालीचरण सराफ

इसी प्रकार तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में 236 असहाय लोगों को एवं चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में 561 असहाय व्यक्तियों को एक-एक हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा. सबसे ज्यादा सहायता राशि सरदारशहर नगरपालिका इलाके में 605 व्यक्तियों को दी जाएगी. वहीं सबसे कम सहायता राशि का भुगतान राजलदेसर नगर पालिका क्षेत्र में किया जाएगा. यहां पर 130 व्यक्तियों को सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.