शिकंजे में शातिर: खुद को दिल्ली का पुलिस अधिकारी बताने वाला युवक निकला 8वीं फेल, गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:35 PM IST

दिल्ली करोलबाग थानाधिकारी,  युवक से ठगी , आठवीं फेल ठग गिरफ्तार,  चूरू के युवक से ठगी , चूरू न्यूज , Delhi Karolbagh SHO,  cheated young man , Eighth failed fraud arrested,  Churu youth cheated

खुद को दिल्ली के करोलबाग थाने का थानाधिकारी बताकर एक युवक को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अलवर निवासी आरोपी आरिफ आठवीं फेल है.

चूरू. खुद को दिल्ली के करोलबाग थाने का थानाधिकारी बताकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने वाले शातिर ठग को चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक युवक को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठग रहा था.

थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आरिफ अलवर जिले के पाटन गांव का निवासी है. खुद का एसएओ बताने वाला आरोपी आठवीं फेल है. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी पहले लड़की बनकर लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद खुद लड़की बन लड़कों से बातें करता है.

पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, घर के कमरे से मिला विस्फोटक सामग्री...गिरफ्तार

इस दौरान खुद का कैमरा ऑफ कर सामने वाले से वीडियो कॉल कराता है और कॉल को रिकार्ड कर एडिट कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.