जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट की थी साजिश, विस्फोटक के साथ पकड़े गए संदिग्ध...अल सुफा आतंकी संगठन से जुड़े तार

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 1:43 PM IST

Suspects caught with RDX Bomb explosives material

जिले की निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा (Suspects caught with RDX and Bomb explosives material in Chittorgarh) है. जिनसे 12 किलो आरडीएक्स, विस्फोटक सामग्री एवं टाइमर बरामद हुआ है. प्रारंभिक रूप से इन आरोपियों के अल सुफ़ा आतंकी गुट से जुड़े होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है.

चित्तौड़गढ़: जिले की निंबाहेड़ा पुलिस ने बुधवार देर रात नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा (Suspects caught with RDX and Bomb explosives material in Chittorgarh) है. जिनसे 12 किलो आरडीएक्स, विस्फोटक सामग्री एवं टाइमर बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही ATS भी हरकत में आ गई है. मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 5 अन्य संदिग्धों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इनके पकड़े जाने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है और देर रात को निम्बाहेड़ा पहुंची हैं. सूत्रों की मानें तो संदिग्धों ने जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बात (Planning Of Serial Bomb Blast In Jaipur Foiled) कबूली है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

बड़ी कामयाबी, साजिश नाकाम: जानकारी में सामने आया है कि बुधवार को निंबाहेड़ा पुलिस ने मध्यप्रदेश मार्ग पर नाकाबंदी की थी. इसमें मध्यप्रदेश नम्बर की एक कार को मादक पदार्थ तस्करी की आशंका में रुकवाया, जिसमें 3 से अधिक लोग सवार थे. इनसे सवाल किया गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कार की तलाशी ली गई तो उसमें दो अलग-अलग थैलियों में कुल 12 किलो विस्फोटक, 3 आरपेट घड़ी मय 3 ड्यूरासेल बैट्री, 3 कनेक्टर मय, एक प्लास्टिक की शीशी में छोटे बल्ब, वायर और एक कार पकड़ी है. आरोपी कार से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहे थे. इसकी जानकारी तत्काल निंबाहेड़ा पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी और सक्रिय हो गई. सूचना मिली है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी अशोक राठौड़ भी आज निंबाहेड़ा पहुंच रहे हैं. उनके आने के बाद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठने की संभावना है.

पढ़ें- पाक खुफिया एजेंसी लगातार कर रही भारतीय लोगों से संपर्क करने का प्रयास, राजस्थान इंटेलिजेंस रख रही कड़ी नजर

जारी है पूछताछ: आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. मामले की जानकारी मिलने पर उदयपुर व जयपुर से एटीएस टीम (ATS In action) भी निंबाहेड़ा पहुंची है. विस्फोटक सामग्री आईडी तथा टाइमर बरामद होने के बाद इन आरोपियों के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की शंका है. ऐसे में गहन पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक रूप से इनके जयपुर जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

बम बना जा रहे थे जयपुर: पुलिस इस बारे में अभी भी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए संदिग्धों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. उन्होंने कबूला है कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के लिए ही निंबाहेड़ा में बम बनाने आए थे. ये बम जयपुर में प्लांट किए जाने थे. राजधानी में ये सीरियल बम विस्फोट करना चाहते थे.

अल सुफा आतंकी गुट से जुड़े हैं: बता दें, पकड़े गए आरोपियों से विस्फोटक के संबंध में पूछताछ जारी है. प्रारंभिक रूप से इन आरोपियों के अल सुफ़ा आतंकी गुट से जुड़े होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है. एटीएस और एसओजी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार 12 किलो विस्फोटक पकड़ा गया है. साथ ही इस टेरर मॉड्यूल षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए पूछताछ की जा रही है. इनका संपर्क किस आतंकवादी गिरोह से था और कौन-कौन इसमें शामिल हो सकते हैं इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 5 अन्य संदिग्धों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्ध राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से और दो संदिग्ध व्यक्तियों को रतलाम में मध्यप्रदेश एटीएस की मदद से हिरासत में लिया गया है. आरोपियों को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है. मध्यप्रदेश एटीएस की ओर से हिरासत में लिए गए आरोपियों से एटीएस मध्यप्रदेश की टीम पूछताछ कर रही है. इस आतंकी मॉड्यूल के षड्यंत्र में किस आतंकवादी गिरोह से संपर्क में हैं और कौन-कौन आतंकवादी इसमें शामिल हो सकते हैं, इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. अब तक की गई कार्रवाई से एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) और सूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों से निरंतर समन्वय में रखा जा रहा है.

Last Updated :Mar 31, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.