Encroachment Removal Action: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव, 7 वाहन क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 1:38 PM IST

Encroachment Removal Action

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Encroachment Removal Action) करने गए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश (Stone Pelting On Police And Administration Officials) झेलना पड़ गया. दरअसल जब पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो ग्रामिणों ने पथराव शुरू कर दिया.

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव (Stone Pelting On Police And Administration Officials) कर दिया. अधिकारियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं पुलिस व प्रशासन के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्रामीणों के जाने के बाद अधिकारी बाहर निकले.

यह भी पढ़ें- Poster Politics in Rajasthan BJP: मुख्य मंच पर न सही लेकिन कार्यक्रम स्थल में लगाए चौधरी और राठौड़ के होर्डिंग्स

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पथराव

जानकारी में सामने आया कि भैंसरोडगढ़ उपखंड के बाड़ोलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में यह घटना हुई है. इसमें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पथराव (Stone Pelting During Encroachment Removal Action) हो गया. तहसीलदार सहित पुलिस उप अधीक्षक रावतभाटा मय जाप्ते के रविवार को बाडोलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत है. यह ग्राम पंचायत नगरपालिका की पेरा-फेरी में आती है. यहां करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने और नगरपालिका की टीम के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जेसीबी सहित अन्य वाहन लेकर मौके पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- Sirohi Idol Vandalizing Case : अम्बेडकर मूर्ति खंडित करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई शुरू हो पाती उससे पहले ही एकत्रित होकर आए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी अपने वाहन मौके पर ही छोड़ कर जान बचा कर भागे. पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बाद में रावतभाटा मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया. तब तक पथराव भी रुक गया और ग्रामीण भी भाग गए थे.

प्रशासन के 6 वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पथराव करने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि नगर परिषद की फेरा फेरी वाली जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद नगर परिषद तहसीलदार व पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें किसी के चोट नहीं लगी. मौके पर पुलिस का एक तथा प्रशासन के 6 वाहनों को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया है. पथराव करने वाले लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.