Road Accident in Chittorgarh: खड़े ट्रक में घुसी जीप, 6 लोग घायल

Road Accident in Chittorgarh: खड़े ट्रक में घुसी जीप, 6 लोग घायल
चित्तौड़गढ़ में मंगलवार सुबह जयपुर से निंबाहेड़ा जा रही एक जीप खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा राजमार्ग स्थित आजोलिया का खेड़ा के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक जीप खड़े ट्रक से जा टकरा गई. इस दुर्घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा घना कोहरा की वजह से हुआ. हादसे के शिकार हुए लोग जयपुर से निंबाहेड़ा इवेंट कराने जा रहे थे.
हादसे की खबर मिलने पर गंगरार थाने से हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने घायलों से इस घटना की पूरी जानकारी ली. हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र के अनुसार, अट्रैक्शन डांस कंपनी की एक टीम का निंबाहेड़ा में प्रोग्राम था. उसके लिए कंपनी के करीब 12 कलाकार जयपुर से जीप लेकर निंबाहेड़ा के लिए रवाना हुए. इनमें 6 लड़कियां शामिल थी. भयंकर कोहरे की वजह से जीप चालक को सड़क के बगल खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और जीप ट्रक में जा घुसी.
पढ़ें: Road Accident in Chittorgarh: कोहरे में खड़ी कार से टकराई बाइक, दो सगे भाई घायल, एक की मौत
उन्होंने बताया कि उस दौरान जीप में सवार सभी लोग नींद में थे. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में चांदपोल जयपुर निवासी 26 वर्षीय अशोक महावर, 17 वर्षीय अनुष्का सिन्हा पुत्री विश्वजीत, 18 वर्षीय केशव कुमार, दीपक, विमला परिहार और 17 वर्षीय पुष्पा घायल हो गए. घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. बाकी अन्य लोग दूसरी गाड़ी से निंबाहेड़ा रवाना हो गए.
कोहरे का प्रकोप: चित्तौड़गढ़ जिले में दो दिन से कोहरे का प्रकोप चल रहा है. कोहरे और ठंड के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा और सीकर में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
