Road Accident in Chittorgarh: कोहरे में खड़ी कार से टकराई बाइक, दो सगे भाई घायल, एक की मौत

Road Accident in Chittorgarh: कोहरे में खड़ी कार से टकराई बाइक, दो सगे भाई घायल, एक की मौत
छोटी सादड़ी इलाके में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो (Road Accident in Chittorgarh) गया. एक बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक है.
चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो (Road Accident in Chittorgarh) गया. यहां पर एक बाइक और कार की भिड़ंत में दो भाई घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.
छोटी सादड़ी में सड़क हादसा में एक की मौत: नीमच मार्ग स्थित नारायणी गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष और उसका छोटा भाई 18 वर्षीय सोनू पुत्र बालमुकुंद कुमावत शनिवार को अपने घर से बाइक से मजदूरों को लेने के लिए छोटी सादड़ी जा रहे थे. रास्ते में घने कोहरे होने की वजह से खड़ी गाड़ी दिखाई नहीं दी और बाइक कार से जा टकराई. इस दुर्घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलने पर पिता बालमुकुंद समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले जाते वक्त सोनू ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घना कोहरा बना हादसे की वजह: मृतक के पिता बालमुकुंद निर्माण ठेकेदारी करते हैं और उनके दोनों बेटे काम में हाथ बंटाते थे. पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवा दिया और छोटी सादड़ी पुलिस थाने को सूचित किया कर दिया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि सुबह भयंकर कोहरा था, जिसकी वजह से 10 फीट आगे देखना भी मुश्किल था, लेकिन घर पर निर्माण कार्य के साथ अन्य जगह पर भी ठेके ले रखे थे उसी के लिए दोनों ही भाई मजदूर लेने के लिए सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर घर से निकले. कुछ देर बाद गांव के लोगों ने दुर्घटना की सूचना दी.
