Khachariyawas chittorgarh visit: हमने अपने 65 फीसदी वादे पूरे किए लेकिन भाजपा ने सिर्फ महंगाई बढ़ाई: प्रतापसिंह खाचरियावास

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:42 PM IST

Khachariyawas chittorgarh visit

खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को चित्तौड़गढ़ (Khachariyawas chittorgarh visit) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि घोसुंडा बांध के पानी पर पहला हक जनता का है. उसपर कोई कब्जा नहीं कर सता है.

चित्तौड़गढ़. घोसुंडा बांध के पानी पर पहला हक जनता का है. किसी को भी उस पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. यह बात प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार शाम को चित्तौड़गढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. यहां कलक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करने के बाद वे समिति कक्ष में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए.

चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे मंत्री खाचरियावास (Khachariyawas chittorgarh visit) ने भाजपा पर हमला (pratap singh Khachariyawas target bjp) बोला. उन्होंने कहा कि हम जनता को एक ही बात कह रहे हैं कि राज्य की गहलोत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किए गए वादों को तराजू में तोल लो. चुनाव से पहले कितने वादे किए यह देख लो. हमने तो 65 प्रतिशत वादे पूरा करने का हमारा रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. राजस्थान में चुनाव से पहले जो कांग्रेस ने कहा वह कर के दिखाया लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने इसका उल्टा किया. खाचरियावास ने कहा कि इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब 1 वर्ष तक किसान कृषि कानूनों को लेकर धरना प्रदर्शन करता रहा. यहां तक कि 750 किसानों की मौत हो गई, लेकिन बीजेपी के नेता उन्हें आतंकी और खालिस्तानी कहते रहे.

पढ़ें. Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

उन्होंने कहा कि किसानों के लाल किले में घुसने को अपराध बताया गया है, जबकि लाल किला भी तो जनता की धरोहर है. धरना प्रदर्शन में 750 किसानों की मौत होने के बाद प्रधानमंत्री माफी चाहते हुए कृषि कानून वापस लेते हैं लेकिन आपकी गलती के कारण 750 किसानों के परिवारों को तो खामियाजा भुगतना पड़ा है. केंद्र की सरकार प्रत्येक किसान को एक करोड़ रुपए का मुआवजा अदा करे. खाचरियावास ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा पर वार करते हुए कहा कि 1 माह में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 300 रुपए बढ़ गए हैं, जिससे बाजार में होटल-ढाबों पर महंगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार घरेलू गैस पर सब्सिडी समाप्त कर दी गई है. पेट्रोल-डीजल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय लागू एक्साइज ड्यूटी को कई गुना बढ़ा दिया गया है. अगर एक्साइज ड्यूटी पूर्व की भांति कर दी जाए तो आज भी डीजल व पेट्रोल 60 रुपए के लगभग हो सकता है.

पढ़ें. Upen Yadav announcement: सीएम अशोक गहलोत से वार्ता के बाद बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित...उपेन यादव ने की घोषणा

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 84 रुपए प्रति बैरल है, जबकि कांग्रेस के राज में 111 प्रति बैरल था. इसके बाद भी डीजल-पेट्रोल में यह महंगाई नहीं थी, लेकिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी लगा कर डीजल-पेट्रोल महंगा कर 22 लाख करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए. अब डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ रहे हैं. क्योंकि यूपी सहित अन्य राज्यों में चुनाव आ रहे हैं. खाचरियावास ने भाजपा की ओऱ से कांग्रेस पर ब्लैक पेपर जारी करने की बात को लेकर कहा कि भाजपा का चेहरा पूरा ही काला है.

पढ़ें. Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं. यह किस मुंह से कांग्रेस पर ब्लैक पेपर निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली में लाखों लोग इकट्ठा होकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने रैली के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना का आश्वासन दिया। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ाव, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जिला कलक्टर ताराचंद मीणा आदि मौजूद रहे।

पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक, फिर की सरकार की योजनाओं की समीक्षा

प्रभारी मंत्री का चित्तौड़गढ़ का रविवार को दौरा काफी व्यस्त रहा. प्रभारी मंत्री पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया. इसमें जयपुर में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आव्हान किया. बाद में वे कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के आला अधिकारी की बैठक ली. इसमें उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही समस्त विभागों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

Last Updated :Dec 5, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.