Accident in Chittorgarh: चलती कार का निकला पहिया, न्यायाधीश और उनका पुत्र घायल

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:27 PM IST

Judge and son injured in road accident

चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में कार का पहिया निकल जाने से सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार जज और उनका बेटा (Judge and son injured in road accident) घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

चित्तौड़गढ़. विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट राकेश गोयल और उनका पुत्र (Judge and son injured in road accident) मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार का पहिया निकलने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

जानकारी में सामने आया कि विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट चित्तौड़गढ़ राकेश गोयल अपने पुत्र दिशांक के साथ कोटा की ओर से चित्तौड़गढ़ कार से आ रहे थे. इसी दौरान पारसोली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा के समीप टायर पंचर हो जाने के चलते गाड़ी का पिछला टायर निकल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पढ़ें.Theft In Jaipur: मकान से चोरी हुआ 78 तोला सोना, वारदात के 21 महीने बाद लगी भनक

इसकी सूचना मिलने पर पारसोली थानाधिकारी रामदेवसिंह बिधूड़ी मौके पर पहुंचे. दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली में भर्ती करवाया गया. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.