Sanwaria Seth Temple : राजभोग आरती के बाद भंडार खुला, पहले दिन की गिनती में निकले 7 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:34 PM IST

Counting of Donation in Sanwaria Seth Temple

मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के मंदिर का शुक्रवार को दानपात्र खोला गया. पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये की गिनती की जा सकी. सोने-चांदी के जेवर के साथ छोटे नोटों की गिनती के अलावा भेंट कक्ष राशि की गिनती शेष है.

सांवरिया सेठ का भंडार खुला

चित्तौड़गढ़. राजभोग आरती के बाद सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. पहले दिन 7 करोड़ रुपये की गिनती की गई. श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. इस मौके पर मंदिर बोर्ड चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, उप तहसीलदार मुकेश कुमार महात्मा, मंदिर बोर्ड के सदस्य जानकी दास वैष्णव, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, श्री लाल पाटीदार, संजय मण्डोवरा, संपदा अधिकारी कालू लाल तेली, लहरी लाल गाडरी आदि की देखरेख में 5 बैंकों की टीमों ने दानपात्र की राशि की गिनती शुरू की.

शुक्रवार शाम को निर्धारित समय तक 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपयों की गिनती की गई. दानपात्र से सोने-चांदी के जेवर भी निकले, जिनका तौल करना बाकी है. साथ ही छोटे नोटों, सिक्कों की गिनती के अतिरिक्त भेंट कक्ष में भक्तों की भेंट की गई राशि और ऑनलाइन सहयोग राशि की गणना करना शेष है. कल शनिवार को अमावस्या होने के कारण दान राशि की गणना अब सोमवार को होगी. इसे देखते हुए दान राशि 8 करोड रुपये पार होने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें : सांवरिया सेठ के दानपात्र के दूसरे दौर की गिनती में निकले 1 करोड़ रुपए

बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव हैं. मेवाड़ के अतिरिक्त मालवांचल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. वहीं, सांवरिया सेठ की महिमा अब महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात तक पहुंच गई है. अन्य राज्यों से भी प्रतिदिन हजारों भक्त भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचते हैं. भगवान सांवरिया सेठ का भंडार प्रतिमाह चतुर्दशी पर खोला जाता है. एक औसत आंकड़े के अनुसार हर महीने करीब 10 करोड़ रुपये की धनराशि निकलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.