प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण स्थगित, 14 अक्टूबर को प्रस्तावित था लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:47 PM IST

Chittorgarh medical college inauguration postponed that was proposed on 14th October

राजस्थान के नए मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया (Chittorgarh medical college inauguration postponed) है. पहले इन कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण पीएम मोदी की ओर से 14 अक्टूबर को घोषित किया गया था. नई डेट की जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के चार नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण कार्यक्रम फिर आगे खिसक गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के चार नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे. राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया (Chittorgarh medical college inauguration postponed) है.

चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से उन्हें इस संबंध में सूचना दी गई. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सिरोही और धौलपुर के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कार्यक्रम आगे खिसक गया. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नई तिथि घोषित की जाएगी. आपको बता दें कि पहले इन चारों ही कॉलेजों के वर्चुअल लोकार्पण का कार्यक्रम 13 अक्टूबर तय किया गया था. उसीके अनुसार संबंधित कॉलेजों ने तैयारियां की थीं. 3 दिन पहले वर्चुअल लोकार्पण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 14 अक्टूबर कर दिया गया था.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 14 अक्टूबर को करेंगे सिरोही मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.