टैक्सी किराए पर विवाद, चालक को निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों ने घेरा तो पलटी गाड़ी

टैक्सी किराए पर विवाद, चालक को निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों ने घेरा तो पलटी गाड़ी
Driver Taken Hostage After Hiring Taxi, बेगूं उपखंड क्षेत्र में टैक्सी किराए के विवाद को लेकर बदमाशों ने चालक को बंधक बना लिया और उसे निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ गए. ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाश पकड़े गए. यहां जानिए पूरा ममला.
चित्तौड़गढ़. राजस्थान में बेगूं उपखंड से बड़ी खबर सामने आई है, जहां टैक्सी किराए पर विवाद को लेकर बदमाशों ने चालक को निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ दिया और गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया. हालांकि, जावदा पुलिस ने कार लेकर भागे तीनों ही बदमाशों को दबोच लिया है.
जावदा थाना प्रभारी सकाराम के अनुसार टैक्सी ड्राइवर चिकारड़ा थाना निकुंभ निवासी मनोज हरिजन की रिपोर्ट पर तीनों ही बदमाशों धामनिया थाना मनासा मध्य प्रदेश निवासी राजकुमार पुत्र रामप्रसाद ओड़, रमेश पुत्र कालू भील और मिथुन पुत्र कालू ओड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सांवरिया जी दर्शन के बाद बदमाशों ने चिकारड़ा चौराहे से शुक्रवार सुबह मनोज कुमार की टैक्सी किराए पर ली और धामनिया पहुंच कर किराया देने की बात कही.
इसके साथ ही मनोज कुमार तीनों को लेकर रवाना हो गया. शाम को जावदा निमडी क्षेत्र में पहुंचने पर इन लोगों ने रास्ते में शराब का सेवन किया. इस पर ड्राइवर ने आपत्ति जताई और किराया मांगते हुए रास्ते में ही उतर जाने को कहा. इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. बदमाशों ने कोटडा बालाजी के पास जंगल में कर रूकवाई और ड्राइवर को पकड़ कर रोड से दूर ले गए तथा हाथ-पैर बांध निर्वस्त्र कर जंगल में छोड़ कार लेकर निकल गए.
जैसे-तैसे कार ड्राइवर बंधन से छूटा और बालाजी मंदिर पहुंचा तथा पुजारी को अपने साथ घटित घटनाक्रम के बारे में बताया. जिसके बाद पूर्व सरपंच सागर पुरोहित और गांव के कुछ लोग हरकत में आए और बदमाशों के पीछे लग गए. कुछ ग्रामीणों ने जावदा चौराहे पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इस पर सूझबूझ दिखाते हुए जावदा गोपालपुरा सड़क मार्ग पर गांव के लोगों ने पत्थर रख दिए तो मजबूरन बदमाशों को गाड़ी रोकनी पड़ी, लेकिन स्पीड में होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इसके बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और कार से निकलकर खेतों में भागने लगे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर को निर्वस्त्र करने की बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
