चित्तौड़गढ़ में 20 हजार रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन की रहेगी व्यवस्था..उदयपुर जेल का एक कैदी भी अभ्यर्थी

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:41 PM IST

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भोजन पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे. वितरण की व्यवस्था जिला प्रशासन देखेगा. वहीं निजी बसों का अधिग्रहण कर आवागमन को सुचारु बनाने के प्रयासों में रोडवेज बस स्टैंड के अतिरिक्त सीताफल अनुसंधान केंद्र, इंदिरा गांधी स्टेडियम और गोरा बादल स्टेडियम में वाहनों की व्यवस्था की गई है. वहीं उदयपुर जेल का कैदी कल्पेश मीणा भी परीक्षा देगा.

चित्तौड़गढ़/उदयपुर. रीट को लेकर जिले में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए परीक्षा के दिन आने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा. भोजन के पैकेट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा में चित्तौड़गढ़ जिले में बाहर से 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनके जिले में आवागमन को सुनिश्चित करने और व्यवस्थाओं को मुहैया कराने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क कर अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की है.

पढ़ें-REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'

12,000 से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए जाएंंगे

जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से 12,000 से अधिक भोजन पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे. जिनके वितरण की व्यवस्था जिला प्रशासन देखेगा.वहीं निजी बसों का अधिग्रहण कर आवागमन को सुचारू बनाने के प्रयासों में रोडवेज बस स्टैंड के अतिरिक्त सीताफल अनुसंधान केंद्र, इंदिरा गांधी स्टेडियम और गोरा बादल स्टेडियम में वाहनों की व्यवस्था की गई है. इससे शहरी क्षेत्र में व्यवस्थाओं को नियंत्रित किया जा सके.

परीक्षा को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में मिला कर चित्तौड़गढ़ जिले में 67 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस का बल तैनात किया जाएगा. वहीं मोबाइल टीमों के जरिए मोबाइल गश्त की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. इसी के साथ जिले में नकल रोकने के लिए जिले की विशेष शाखा, सीआईडी और इंटेलिजेंस को भी सक्रिय कर दिया गया है. इससे परीक्षा में किसी भी अनियमितता की संभावना को रोका जा सके.

जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर इस बात की तैयारी कर रहा है. सुनियोजित तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जा सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित कर कार्रवाई की जा सके.

उदयपुर जेल का कैदी भी अभ्यर्थी

उदयपुर स्थित सेंट्रल जेल में बन्द एक कैदी चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित मांगरोल विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर रीट की परीक्षा देगा. बन्दी को परीक्षा दिलाने के दौरान उदयपुर जेल से निम्बाहेड़ा ले जाने और लाने के दौरान सशस्त्र पुलिस जाप्ता भी तैनात करने के आदेश दिए हैं. जानकारी में सामने आया कि जोधपुर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उदयपुर केंद्रीय कारागृह में बन्द बन्दी कल्पेश मीणा को रीट की परीक्षा दिलाने की तैयारी की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर कार्यालय से जारी आदेश के तहत कल्पेश पुत्र मांगीलाल मनात मीणा निवासी डूंगरपुर को उसके चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल में आये परीक्षा केंद्र पर ले जाया जाएगा. इसके लिए एक सहायक उपनिरीक्षक अथवा हैड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल 2 सशस्त्र सहित साथ रहेंगे. ऐसे में बन्दी को परीक्षा के दौरान पुलिस लाइन उदयपुर से गार्ड उपलब्ध करवाई जाएगी.

Last Updated :Sep 24, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.