कांडला बंदरगाह से चित्तौड़गढ़ लाए गए लाखों के अमेरिकन पेटकोक में मिलावट, ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:53 PM IST

Police Station Chanderiya of Chittorgarh

कांडला बंदरगाह से चित्तौड़गढ़ लाए गए पेटकोक में मिलावट को लेकर चंदेरिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. रास्ते में कोयले में मिलावट की गई. बिरला सीमेंट कंपनी की जांच में मिलावट की पुष्टि के बाद लॉजिस्टिक कंपनी ने मामला पुलिस में दिया है.

चित्तौड़गढ़. कांडला बंदरगाह से चित्तौड़गढ़ लाए गए लाखों के अमेरिकन पेटकोक में मिलावट को लेकर (Police Station Chanderiya of Chittorgarh) ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार मीणा के अनुसार अनिल अहीर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कच्छ गुजरात ट्रेक्टर भरत रामा चावड़ा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी.

बिरला सीमेंट कंपनी द्वारा अमेरिका से 1960360 किलोग्राम पेट कोक मंगवाया गया था, जिसे 25 जून को कांडला बंदरगाह पर उतारा गया. पेटकोक को चित्तौड़गढ़ तक लाने का उनकी कंपनी के साथ करार हुआ. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी द्वारा गांधीधाम निवासी कीर्ति डोडिया, पाली के राजू बिश्नोई तथा अजमेर के युसूफ मोहम्मद के जरिए इसके लिए 5 ट्रक लगाए गए और उसी दिन तक ट्रक चित्तौड़गढ़ रवाना हो गए.

पढ़ें : World Food Safety Day: घर बैठे ऐसे आसानी से पता लगाएं किस खाद्य पदार्थ में है मिलावट और कौनसा है शुद्ध

जब कंपनी द्वारा पेटकोक कंपनी लेबोरेटरी से जांच हुई, जिसमें पेटकोक में मिलावट Petcoke Brought from Kandla Port) पाई गई. इस बीच बिरला कंपनी द्वारा लॉजिस्टिक कंपनी की धरोहर राशि से 36 लाख 94822 रुपए काट लिए गए और कंपनी को नुकसान हुआ. उप निरीक्षक के अनुसार ट्रक बुक करने वाले और चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.