अजमेर-चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए सर्वे स्वीकृत- सांसद जोशी

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:49 AM IST

Ajmer Chittorgarh rail line Survey approved

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि अजमेर-चित्तौड़गढ़ लाइन दोहरीकरण के लिए सर्वे स्वीकृत ( Ajmer Chittorgarh rail line Survey approved ) हो चुका है. अगर सर्वे रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों का रूट भी चित्तौड़गढ़ होगा. इससे चित्तौड़गढ़ से दिल्ली की दूरी घट जाएगी.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अजमेर-चित्तौड़गढ़ रूट को लेकर बड़ी बात (MP CP Joshi In Chittorgarh) कही. उन्होंने कहा कि अजमेर-चित्तौड़गढ़ लाइन दोहरीकरण के लिए सर्वे स्वीकृत ( Ajmer Chittorgarh rail line Survey approved ) हो चुका है और अगर सर्वे रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों का रूट भी चित्तौड़गढ़ होगा. इससे दिल्ली दूर नहीं रहेगी और हम चित्तौड़गढ़ से दिल्ली 4 घंटे में ही पहुंच जाएंगे.

मीडिया से मुखातिब जोशी ने अब तक के हुए काम का ब्यौरा भी दिया. बताया कि बड़ीसादड़ी और मावली के ट्रैक का काम पूरा हो चुका है. वर्ष 2015 में इसकी स्वीकृति मिली थी. इसके अलावा उदयपुर-अहमदाबाद-हिम्मतनगर रेलवे लाइन शुरू होने से हमें कई और ट्रेनों की सौगात मिलेगी. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर हेरिटेज बिल्डिंग बनेगी, जिसका टेंडर भी पूरा हो चुका है. यह काम भी इसी साल से शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के विस्तार के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.

अजमेर-चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन दोहरीकरण

सांसद ने कहा कि चित्तौड़गढ़-नीमच दोहरीकरण का काम पूरा होने को आया है इसी तरह नीमच-रतलाम दोहरीकरण का काम भी सेंशन हो चुका है और जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा. जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को चित्तौड़गढ़-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से काफी सुविधा मिलेगी. जो व्यक्ति रोज चित्तौड़गढ़ से उदयपुर अप-डाउन करते हैं उनके लिए ये ट्रेन एक सस्ता साधन होगा. व्यक्ति सुबह उदयपुर जाकर शाम तक वापस इसी ट्रेन में अपने घर चित्तौड़गढ़ लौट सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने पिछले हफ्ते ही इसके लिए स्वीकृति दी थी.

पढ़ें- दीयाकुमारी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, राजसमंद के लिए मांगी नई ब्रॉडगेज लाइन

दो साल बाद ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन: जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 2 साल बाद एक बार फिर ट्रैक पर दिखी. यहां रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह सांसद सीपी जोशी, डीआरएम विनीत गुप्ता और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. चित्तौड़गढ़-उदयपुर-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रेन के सुबह-शाम दो फेरे होंगे. अब रोज के काम के लिए यात्रियों को बस के सफर से मुक्ति मिल जाएगी.

कोरोना काल से बंद पड़ी एक और ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने 26 मार्च से ही पहले चित्तौड़गढ़- उदयपुर- चित्तौड़गढ़ के बीच हर रोज चलने वाली गाड़ी संख्या 59605 और 59606 के स्थान पर गाड़ी संख्या 09601 और 09602 चित्तौड़गढ़- उदयपुर- चित्तौड़गढ़ रूट पर शुरू करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन कोरोना काल से बन्द (Train Started after Corona In Chittorgarh) है. मार्च 2020 में इसका आखिरी फेरा लगा था.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : चित्तौड़गढ़ स्टेशन प्रबंधक शांतिलाल छिप ने बताया कि 09602 चित्तौड़गढ़- उदयपुर के बीच ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रोज सुबह 5.50 बजे रवाना होकर 6.09 बजे घोसुंडा, 6.34 बजे कपासन, 6.55 बजे फतेहनगर, 7.27 बजे मावली जंक्शन, 7.50 बजे खेमली, 8.13 बजे राणा प्रताप नगर और 8.35 बजे उदयपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर- चित्तौड़गढ़ के बीच यह ट्रेन रोज शाम 7.30 बजे उदयपुर से रवाना होगी. यह 8.20 बजे मावली जंक्शन, 8.46 बजे फतेहनगर, 9.11 बजे कपासन,9.42 बजे घोसुंडा और रात 10.15 बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां रातभर ठहराव के बाद अगले दिन सुबह ट्रेन दोबारा उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या इस गाड़ी में 7 जनरल कैटेगरी के कोच और 2 एसएलआर कैटेगरी के कोच सहित कुल 9 डिब्बे होंगे.

Last Updated :Mar 26, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.