बूंदीः दुष्कर्म मामले में न्याय की मांग को लेकर पानी टंकी पर चढ़ी महिला, खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की दी धमकी

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:40 PM IST

Woman climbs on water tank in Bundi , Bundi News, Rajasthan News

बूंदी जिले में न्याय की मांग को लेकर एक महिला के टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है. महिला दुष्कर्म और अपहरण मामले में न्याय नहीं मिलने से टंकी पर चढ़ गई और खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी दी.

बूंदी. अपहरण और दुष्कर्म के एक पुराने मामले में न्याय मिलने नहीं मिलने से परेशान होकर पीड़ित महिला टंकी पर चढ़कर गई. मामले में अबतक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित महिला टंकी पर चढ़कर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी दी है. साथ ही महिला लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. महिला का आरोप है कि उसे अपहरण और दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिला है. इसके चलते वह पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय मांग रही है.

बूंदी शहर के आजाद पार्क के नजदीक पीएचईडी की पानी टंकी पर एक महिला चढ़ गई. जब महिला टंकी पर चढ़ी तब किसी की नजर उस पर नहीं थी, लेकिन जब वह टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी तब लोगों का ध्यान उस पर गया. साथ ही महिला ने चिल्ला-चिल्ला कहा कि उसे दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिला है. पीड़िता ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह की धमकी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एएसपी ने महिला से समझाइश की और महिला को जल्द ही न्याय दिलावाने का आश्वासन दिया. एएसपी के आश्वासन के बाद महिला पानी की टंकी से नीचे ऊतर गई.

पढ़ें. अलवर: भिवाड़ी में बदमाशों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग, फरार हुई गाड़ी पर दर्ज है कई मामले

मामले के अनुसार 14 सितंबर को परिजनों ने हिंडोली थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद पीड़िता ने गेंडोली थाने में 12 अक्टूबर को दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला मुकदमे में बताया कि आरोपियों ने 1 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसने कहा था कि बूंदी जिले के एक गांव से 11 सितंबर को बदमाशों ने उसका अपहरण किया था. एक माह बाद पीड़िता गुडगांव से बदमाशों के चंगुल से निकल कल अपने गांव पहुंची और घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. मामले में तत्कालीन एसपी शिवराज मीणा के दखल के बाद गेण्डोली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated :Oct 28, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.