सरपंच बेटे का उत्पात, घर में आग लगाने की कोशिश...पिता ने दी थाने में शिकायत

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:59 PM IST

sarpanch son created ruckus in Bundi

बूंदी शहर में एक हाईप्रोफाइल ड्रामा सामने आया. ठीकरिया चारणान सरपंच ने अपने (Sarpanch Created Ruckus in his house in Bundi) ही घर में जमकर उत्पात मचाया और आग लगाने की कोशिश की. इस पर सरपंच के पिता ने थाने पहुंच कर बेटे के खिलाफ शिकायत दी है.

बूंदी. शहर में एक सरपंच ने अपने ही घर में जमकर उत्पात मचाया और हंगामा (Sarpanch Created Ruckus in his house in Bundi) किया. अपने घर में खड़ी बाइक को आग लगाने के बाद मकान जलाने की भी कोशिश की. इस संबंध में सरपंच के पिता ने ही उसके खिलाफ बूंदी कोतवाली में शिकायत दी है. उन्होंने अपने बेटे से जान का खतरा बताया है.

बूंदी कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि दीपक मीणा के खिलाफ उसके पिता रामनिवास मीणा ने शिकायत दी है. इसमें घर में उत्पात मचाने के बाद बाइक में आग लगा देने और स्वयं को जान का खतरा बताया है. इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

सरपंच बेटे ने मचाया उत्पात

जानकारी के अनुसार दीपक मीणा ठीकरिया चारणान से सरपंच है. उसकी पत्नी पूजा मीणा देलूंदा की सरपंच है. दीपक के पिता रामनिवास राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. इनका आपसी पारिवारिक विवाद है. इसी क्रम में दीपक ने अपने ही घर पर सोमवार रात को काफी हंगामा किया.

पढ़ें. कोटा: जीप चढ़ी डिवाइडर पर, अगले हिस्से के नीचे आने से महिला सरपंच की मौत

पुलिस को देख भाग गया : घटना के बाद जब पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की तो (Sarpanch set house on fire in Bundi) दीपक मीणा तबीयत खराब होने की बात करते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया. पुलिस कार्मिक अस्पताल पहुंचे, लेकिन दीपक इससे पहले ही मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने उसकी कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर माना है कि दीपक नशे का आदी है और नशे में ही उसमें इस तरह का हंगामा किया है. दीपक बूंदी के कॉलेज से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.