बूंदीः महिला की मौत से बढ़ा विवाद...शव लेकर आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठे

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:08 PM IST

बूंदी में बवाल,  बूंदी में अतिक्रमण , महिला की मौत पर बवाल, ruckus in bundi,  encroachment in bundi  ,ruckus over woman's death

बूंदी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक महिला घायल हो गई. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शव रखकर सड़क पर बैठ गए.

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के अकतासा गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्रवाई का विरोध कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को तालेड़ा अस्पताला लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मारपीट की है जिस कारण महिला की मौत हो गई. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. विवाद को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और परिजनों ने कहा कि जब तक मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती व परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिलती. तब तक सड़क से शव नहीं उठाएंगे. इस दौरान परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे. पुलिस ने परिजनों की समझाइश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

पढ़ें: भाजपा नेता के घर पर ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे ध्वस्त

अतिक्रमण हटाने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों की समझाइश की लेकिन परिजन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान बीजेपी नेता रुपेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की मांग का समर्थन किया. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.