Diwali 2023 : दो दिन अमावस्या तिथि होने से इस दिन होगी गोवर्धन पूजा

Diwali 2023 : दो दिन अमावस्या तिथि होने से इस दिन होगी गोवर्धन पूजा
दीपावली पर्व 12 नवंबर को है, लेकिन गोवर्धन पूजा को लेकर इस बार अलग अलग मत देखे जा रहे हैं. अमावस्या तिथि दो दिन होने के कारण कई ज्योतिषकर्ता गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को होने की बात कह रहे हैं.
बीकानेर. हिंदू धर्म में दीपावली को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. पांच दिन तक चलने वाला पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक मनाया जाता है, लेकिन इस बार 5 दिन का दीपोत्सव 6 दिन तक मनाया जाएगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अमावस्या तिथि दो दिन तक पड़ रही है. इसके कारण गोवर्धन पूजा को लेकर भी अलग-अलग मत देखे जा रहे हैं.
अमावस्या तिथि दो दिनः पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि पिछले साल भी इसी तरह से 6 दिन का दीपोत्सव पर्व मनाया गया था, क्योंकि उस समय दिवाली के अगले दिन ग्रहण था. इस बार भी गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन नहीं, बल्कि एक दिन छोड़कर होगी. उन्होंने बताया कि इस बार गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा मनाया जाएगा. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि 12 नवंबर को दीपावली पर्व मनाया जाएगा. अमावस्या की तिथि दोपहर बाद शुरू होगी और इस दिन दीपावली का पर्व होगा, लेकिन अमावस्या तिथि 13 नवंबर उदयकाल तिथि में है और दोपहर तक रहेगी.
अमावस्या को गोवर्धन पूजा नहींः किराडू कहते हैं कि गोवर्धन पूजा अमावस्या को नहीं मनाई जाएगी. अमावस्या तिथि होने के चलते गोवर्धन पूजा अन्नकूट का पर्व नहीं होगा. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा मनाया जाएगा. इसी कारण 15 नवंबर को भाईदूज का पर्व होगा, हालांकि किराडू कहते हैं कि कई जगह दीपावली के अगले दिन ही गोवर्धन पूजा का पर्व लोग मनाएंगे. इसलिए कई जगह लोग 13 नवंबर और 14 नवंबर को दोनों ही दिन गोवर्धन पूजा अपनी परंपरा अनुसार मनाएंगे.
