Murder in Bhilwara: घर में घुसकर युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पूर्व पति पर शक

author img

By

Published : May 16, 2022, 7:40 AM IST

Updated : May 16, 2022, 8:17 AM IST

women stabbed to death in Bhilwara

भीलवाड़ा शहर में रविवार को एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर (Murder in Bhilwara) दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की. हत्या का शक युवती के पूर्व पति पर किया जा रहा है.

भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती के घर में घुसकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या (Murder in Bhilwara) कर दी गई. हत्या का शक युवती के पूर्व पति पर किया जा रहा है. अभी युवती अपने पूर्व पति से दूर अकेली रह रही थी. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई है. युवती की उम्र लगभग 25 साल है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेस्ठा मैत्रेयी सहित भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच में जुट गई. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि युवती की उम्र 25 साल है. उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती की हत्या करने का प्रयास किया गया है और वह गंभीर रूप से घायल है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायल युवती को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.

महिला की चाकू से गोदकर हत्या

पढ़ें. Jaisalmer Murder Case: प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार

सिद्धू ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शक की सूई युवती के पूर्व पति पर अटकी हुई है, जिसका जांच किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती अकेले अपनी बेटी के साथ रहती थी. आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हे बताया कि आरोपी ने युवती के घर में घुसकर उसे घायल कर दिया है. चाकू लगने के बाद वह चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से थोड़ी दूर चलने के बाद वह बेहोश होकर गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती के नीचे गिर जाने के बाद वह करीब 10 मिनट तक सड़क पर पड़ी रही. सिद्धु ने बताया कि युवती मूल रूप से अलवर की रहने वाली थी. उसका एक बेटा और एक बेटी है. बेटा पति के साथ रहता है. वह पति से अलग रहकर सिलाई का काम करती थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :May 16, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.